Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: महिला शिक्षक ने बिहार को दी थी भद्दी-भद्दी गालियां, अब विभाग ने लिया एक्शन तो निकल गई हेकड़ी

    एक महिला शिक्षिका ने बिहार में पोस्टिंग मिलने के चलते बिहार के लोगों को ही गाली देना शुरू कर दिया। महिला शिक्षक का जब वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। विभाग ने अब एक्शन ले लिया है। महिला शिक्षिका का कहना था कि किसी भी राज्य में रह लेती पर बिहार जैसी जगह पर मेरी पोस्टिंग नहीं करनी चाहिए थी।

    By Dheeraj kumarEdited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 26 Feb 2025 04:10 PM (IST)
    Hero Image
    गाली देने वाली जहानाबाद में पोस्टेड शिक्षिका निलंबित (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद। Bihar News:  इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शिक्षिका अपनी पहली पोस्टिंग बिहार में किए जाने पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रही है। शिक्षिका की तैनाती जहानाबाद केंद्रीय विद्यालय में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, दैनिक जागरण वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में अपने आप को बंगाल की बताने वाली शिक्षिका दीपिका कुमारी द्वारा कहा जा रहा है कि हमारी किसी भी जगह पोस्टिंग कर दी जाती, वह मंजूर था, लेकिन बिहार में नहीं किया जाना चाहिए था।

    वीडियो वायरल होने  के बाद विभाग ने लिया एक्शन

    जैसे ही महिला का वीडियो वायरल हुआ विभाग ने एक्शन ले लिया। विभाग ने निलंबित करते हुए एक प्रतिबंध भी लगा दिया है। विभाग ने कहा है कि निलंबन तक जिला मुख्यालय छोड़कर नहीं जा सकती हैं।

    जिला प्रशासन की ओर जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि जहानाबाद केन्द्रीय विद्यालय में पदस्थापित प्राथमिक शिक्षिका (परिवीक्षाधीन) दीपाली द्वारा बिहार वासियों को अंग्रेजी में अपशब्द प्रयोग कर बिहारियों के सम्मान को आघात पहुंचाने की कोशिश की गई। यह बहुत ही निंदनीय कृत्य प्रतीत होता है।

    कार्यवाहक उपायुक्त, केन्द्रीय विद्यालय संगठन, क्षेत्रिय कार्यालय, कंकड़बाग, पटना के द्वारा केन्द्रीय सिविल सेवाएं नियमावली, 1965 के नियम 10 उप नियम 1(क) के उपबंध के अनुसार तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक दीपाली को निलंबित किया जाता है।

    दीपाली को यह भी आदेश दिया जाता है कि उनका मुख्यालय केन्द्रीय विद्यालय, मशरक, सारण किया गया है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि प्राथमिक शिक्षिका (परिवीक्षाधीन) दीपाली केन्द्रीय विद्यालय, मशरक, सारण के प्राचार्य की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगी।

    गोवा, उड़ीसा, हिमाचल में कहीं रह लेती, बिहार क्यों दे दिया

    गोवा, उड़ीसा, हिमाचल में रह लेती, या किसी भी वैसी जगह जहां कोई जाना नहीं चाहता, मैं जाने को तैयार हूं, पर बिहार जैसी जगह पर मेरी पोस्टिंग नहीं करनी चाहिए थी। बिहार को लेकर शिक्षिका कई आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग कर रही है। गालियां भी दी जा रही है। वीडियो प्रसारित होने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है।

    शिक्षिका ने खुद सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

    बताया जा रहा है कि शिक्षिका ने खुद वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया है, जिस पर अब बिहार भर में विरोध शुरू हो गया है। इस बाबत पूछने पर जहानाबाद एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि वीडियो अभी मेरे संज्ञान नहीं आया है, संज्ञान में आने पर जांच की जाएगी, जांच के उपरांत दोषी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    Jamui News: लोन रिकवरी एजेंट से शादी रचाने के मामले में नया मोड़, अब कोर्ट ने ले लिया ये फैसला

    Bihar News: IAS अनामिका के साथ शादी के बंधन में बंधे IAS प्रवीण, UPSC में 7 रैंक लाकर लहराया था परचम