Bihar News: महिला शिक्षक ने बिहार को दी थी भद्दी-भद्दी गालियां, अब विभाग ने लिया एक्शन तो निकल गई हेकड़ी
एक महिला शिक्षिका ने बिहार में पोस्टिंग मिलने के चलते बिहार के लोगों को ही गाली देना शुरू कर दिया। महिला शिक्षक का जब वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। विभाग ने अब एक्शन ले लिया है। महिला शिक्षिका का कहना था कि किसी भी राज्य में रह लेती पर बिहार जैसी जगह पर मेरी पोस्टिंग नहीं करनी चाहिए थी।
जागरण संवाददाता, जहानाबाद। Bihar News:
वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने लिया एक्शन
जैसे ही महिला का वीडियो वायरल हुआ विभाग ने एक्शन ले लिया। विभाग ने निलंबित करते हुए एक प्रतिबंध भी लगा दिया है। विभाग ने कहा है कि निलंबन तक जिला मुख्यालय छोड़कर नहीं जा सकती हैं।
जिला प्रशासन की ओर जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि जहानाबाद केन्द्रीय विद्यालय में पदस्थापित प्राथमिक शिक्षिका (परिवीक्षाधीन) दीपाली द्वारा बिहार वासियों को अंग्रेजी में अपशब्द प्रयोग कर बिहारियों के सम्मान को आघात पहुंचाने की कोशिश की गई। यह बहुत ही निंदनीय कृत्य प्रतीत होता है।
कार्यवाहक उपायुक्त, केन्द्रीय विद्यालय संगठन, क्षेत्रिय कार्यालय, कंकड़बाग, पटना के द्वारा केन्द्रीय सिविल सेवाएं नियमावली, 1965 के नियम 10 उप नियम 1(क) के उपबंध के अनुसार तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक दीपाली को निलंबित किया जाता है।
दीपाली को यह भी आदेश दिया जाता है कि उनका मुख्यालय केन्द्रीय विद्यालय, मशरक, सारण किया गया है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि प्राथमिक शिक्षिका (परिवीक्षाधीन) दीपाली केन्द्रीय विद्यालय, मशरक, सारण के प्राचार्य की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगी।
गोवा, उड़ीसा, हिमाचल में कहीं रह लेती, बिहार क्यों दे दिया
शिक्षिका ने खुद सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।