Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui News: लोन रिकवरी एजेंट से शादी रचाने के मामले में नया मोड़, अब कोर्ट ने ले लिया ये फैसला

    लोन रिकवरी एजेंट के साथ शादी रचाने वाले मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में महिला इंदिरा कुमारी को बरामद कर लिया गया है। वह 4 फरवरी से लापता थी और उसका वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उसने लोन रिकवरी एजेंट पवन यादव के साथ शादी रचाने की बात कही थी। पुलिस ने इंदिरा कुमारी का कोर्ट में बयान दर्ज कराया।

    By Amit Kr Roy Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 22 Feb 2025 12:15 PM (IST)
    Hero Image
    लोन रिकवरी एजेंट की शादी का मामला पहुंचा कोर्ट (जागरण)

    संवाद सूत्र, चंद्रमंडी( जमुई)। Jamui News: पिछले दिनों पति को छोड़कर लोन रिकवरी एजेंट के साथ शादी रचाने वाली महिला को पुलिस ने बरामद कर लिया है। चंद्रमंडी पुलिस ने बताया कि बीते 4 फरवरी को थाना क्षेत्र के बौने गांव निवासी नकुल शर्मा ने अपनी पत्नी इंदिरा कुमारी के घर से बिना किसी को बताएं लापता हो जाने को लेकर केस दर्ज कराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदिरा कुमारी का मायका सोनो प्रखंड के बटिया थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ गांव में है। बाद में इंदिरा कुमारी का वीडियो वायरल हुआ था और मामला काफी चर्चित हुआ था। वायरल वीडियो में उसने लोन रिकवरी एजेंट लछुआर थाना क्षेत्र निवासी पवन यादव के साथ शादी रचा ली थी।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार के UPSC Rank 1 लाने वाले 9 IAS अधिकारी कौन हैं? पढ़ें पूरी लिस्ट यहां

    महिला को पुलिस ने पहुंचा दिया कोर्ट

    इसके बाद से दोनों फरार थे। पुलिस लगातार खोजबीन कर रही थी। इसी क्रम में जमुई महावीर मंदिर के पास से इंदिरा कुमारी को बरामद कर लिया गया, जबकि पवन यादव फरार है। पुलिस ने इंदिरा कुमारी का न्यायालय में बयान दर्ज कराया।

    कोर्ट ने लिया ये फैसला

    कोर्ट में इंदिरा कुमारी ने लोन रिकवरी एजेंट पवन यादव के साथ शादी रचाने और उसी के साथ रहने की बात कही। इसके बाद न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने लोन रिकवरी एजेंट और वर्तमान पति पवन यादव के पिता उपेंद्र यादव को बुलाकर महिला इंदिरा कुमारी को सौंप दिया।

    महिला की शादी 2 साल पहले हुई थी

    इंदिरा कुमारी ने बताया था कि उसकी शादी करीब दो वर्ष पूर्व हुई थी। लेकिन उसके पति शराब पीकर बेवजह मारपीट व प्रताड़ित किया करते थे। जिससे परेशान होकर उसने पवन से शादी कर ली और अब वे जीवनभर पवन के साथ ही रहेगी। इंदिरा ने अपने परिवारवालों द्वारा धमकी भी देने का आरोप लगाया है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: IAS अनामिका के साथ शादी के बंधन में बंधे IAS प्रवीण, UPSC में 7 रैंक लाकर लहराया था परचम

    KK Pathak: कितने पढ़े लिखे हैं केके पाठक? इन डिग्रियों के साथ UPSC में लहराया था परचम