Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: IAS अनामिका के साथ शादी के बंधन में बंधे IAS प्रवीण, UPSC में 7 रैंक लाकर लहराया था परचम

    By Jagran NewsEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Sat, 22 Feb 2025 11:34 AM (IST)

    यूपीएससी परीक्षा में आल इंडिया 7वां रैंक प्राप्त करने वाले आईएएस प्रवीण कुमार ने शादी रचा ली है। आईएएस प्रवीण की शादी आइएएस अनामिका के साथ हुई। अनामिका उत्तराखंड में एसडीएम हैं और प्रवीण नालंदा जिले के हिलसा में एसडीएम हैं। शादी समारोह गोरखपुर में हुआ और बाद में चकाई में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में कई दिग्गज शामिल हुए।

    Hero Image
    आईएएस अनामिका ने रचाई आईएएस प्रवीण से शादी (जागरण)

    संवाद सूत्र,  सरौन(जमुई)। Bihar News: यूपीएससी की परीक्षा में आल इंडिया 7वां रैंक प्राप्त करने वाले चकाई बाजार निवासी प्रवीण कुमार रविवार को परिणय सूत्र में बंध गए। प्रवीण कुमार की शादी आइएएस अनामिका के साथ हुई। अनामिका उत्तराखंड के गढ़वाल जिले में एसडीएम के पद पर प्रतिनियुक्त हैं, जबकि वे बिहार के गोपालगंज की मूल निवासी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवीण वर्तमान समय में नालंदा जिले के हिलसा अनुमंडल में एसडीएम के पद पर प्रतिनियुक्त हैं। शादी समारोह का आयोजन गोरखपुर में हुआ। यहां दोनों ही परिवार एवं समाज के लोग सहित बड़ी संख्या में वर एवं वधु के मित्र मंडली शामिल हुए। शादी संपन्न होने के बाद बुधवार को चकाई में वर-वधु अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार के UPSC Rank 1 लाने वाले 9 IAS अधिकारी कौन हैं? पढ़ें पूरी लिस्ट यहां

    कई दिग्गज नेता और सांसद हुए शामिल

    समारोह में बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, सांसद अरुण भारती, झाझा विधायक दामोदर रावत, देवघर विधायक सुरेश पासवान, पूर्व विधायक सावित्री देवी, झामुमो नेता ओंकारनाथ वर्णवाल समेत कई दर्जनों पदाधिकारियों ने शिरकत किया।

    इसके अलावा मौके पर राजेश वर्णवाल, मोतीलाल वर्णवाल, सुमन वर्णवाल, मुन्ना वर्णवाल, विजय वर्णवाल रमेश वर्णवाल, राजीव वर्णवाल, राजीव वर्णवाल, दीनदयाल वर्णवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

    यूपीएससी की परीक्षा में 7वीं रैंक हासिल की थी

    विदित हो कि प्रवीण कुमार ने 2020 में आयोजित यूपीएससी की परीक्षा में 7वीं रैंक हासिल की थी। प्रवीण कुमार ने आईएएस बनने के लिए काफी संघर्ष किया है।

    राजस्थान में IPS राजकुमार मीणा ने IAS भारती मीणा से रचाई शादी

    राजस्थान के सुरतपुरा निवासी स्टेशन अधीक्षक रामकेश मीणा के बेटे IPS राजकुमार मीणा की शादी भरतपुर जिले में हुई है। उनकी दुल्हन आईएएस हैं। दरअसल, भरतपुर के निठार निवासी सहायक अभियंता प्रकाश चंद मीणा की पुत्री IAS भारती मीणा के साथ उनकी शादी हुई। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि यहां आईपीएस दूल्हे ने दहेज लेने से मना कर दिया ।

    दोनों परिवारों ने मिलकर समाज में इस कुरीतियों को मिटाने का संदेश दिया है। शादी की परंपरा के मुताबिक  जब दुल्हन को उपहार के रूप में दहेज देना था। तब दूल्हे IPS राजकुमार मीणा के पिता रामकेश मीणा ने शगुन के रूप एक रुपए और नारियल लेकर शादी करने की बात कही। उन्होंने दहेज मुक्त शादी को बढ़ावा दिया।

    ये भी पढ़ें

    KK Pathak: कितने पढ़े लिखे हैं केके पाठक? इन डिग्रियों के साथ UPSC में लहराया था परचम

    Bihar Politics: कितने पढ़े लिखे हैं बिहार के नए शिक्षा मंत्री? क्वालिफिकेशन में KK Pathak को देते हैं टक्कर