Ara News: शादी समारोह के बीच युवक ने की हर्ष फायरिंग, Video वायरल; जांच में जुटी पुलिस
शादी में जयमाल के समय हर्ष फायरिंग करते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो भोजपुर जिले के तीयर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव का बताया जा रहा है। शादी समारोह में हर्ष फायरिंग जानलेवा साबित हो सकती है इसके बाद भी लोग ऐसा करते हैं। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर युवक की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले में शादी के समय हर्ष फायरिंग करते एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। प्रसारित वीडियो भोजपुर जिले के तीयर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव से जुड़ा बताया जा रहा है। इस वीडियो में युवक जयमाल के दौरान हाथ में देसी पिस्तौल लेकर फायरिंग करता हुआ दिख रहा है।
ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा युवक
प्रसारित वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा कि एक शादी समारोह में जयमाल का कार्यक्रम चल रहा है। कार्यक्रम के दौरान एक युवक हाथ में देसी पिस्तौल लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा है। इस वीडियो में युवक शादी की भीड़-भाड़ में पिस्तौल निकालकर फायरिंग करता नजर आ रहा है।
इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो शादी में पहुंचे किसी शख्स ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया, जिसके बाद में इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया गया।
शादी समारोह के दौरान फायरिंग करता युवक।
यह वायरल वीडियो कब का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, 'दैनिक जागरण 'भी प्रसारित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हाथ में पिस्तौल लेकर हर्ष फायरिंग कर रहा युवक हेतमपुर का ही निवासी बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो उनके पास भी आया हुआ है। सत्यता की जांच की जा रही है और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
राजीव चंद्र सिंह, जगदीशपुर डीएसपी
फायरिंग करने वाले को चिन्हित किया जा रहा
तीतर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि फायरिंग करने वाले तत्व को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही आरोपित की पहचान करके उचित कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी वायरल होते रहे हैं वीडियो
मालूम हो कि पहले भी भोजपुर जिले में हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल होते रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी कर गिरफ्तारी भी की है। एसपी राज के आदेश पर अवैध हथियारों की बरामदगी को लेकर लगातार अभियान भी चलाया जाता है।
भोजपुर जिले में करीब पांच महीने में सौ से अधिक अवैध हथियारों की बरामदगी हो चुकी है। विगत महीनों फायरिंग के बाद उदवंतनगर, बिहिया, शाहपुर,तीयर और करनामेपुर समेत कई क्षेत्रों में कार्रवाई हुई है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में जुट गई है। जल्द ही युवक की पहचान करके उस पर एक्शन लिया जाएगा। साथ ही पुलिस द्वारा ऐसे मामलों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग कई बार जानलेवा भी साबित होती है और इसकी वजह से लोगों की मौत की खबर भी सामने आती रही हैं।
ये भी पढ़ें
Begusarai News: बुरे फंसे दारोगा जी, अपने ही थाने में कर डाला ये काम; जेल में बंद किए गए
दाखिल-खारिज में सुस्ती पड़ेगी अंचलों को भारी, कार्रवाई की तैयारी में विभाग; 10 लोगों की लिस्ट तैयार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।