Begusarai News: बुरे फंसे दारोगा जी, अपने ही थाने में कर डाला ये काम; जेल में बंद किए गए
बेगूसराय के मटिहानी थाने से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां दारोगा ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाने से जब्त जीप चोरी की। इस घटना में बेगूसराय टाउन थाना में कार्यरत सअनि सुजीत कुमार ने थाने में जब्त जीप को चोरी करके उसकी जगह पर पुरानी जीप खड़ी कर दी।पुलिस ने इस मामले में सुजीत और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

संवाद सूत्र, मटिहानी (बेगूसराय)। मटिहानी थाना परिसर से कमांडर जीप चोरी करने के मामले में बेगूसराय टाउन थाना में कार्यरत सअनि सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर मटिहानी थाना के हाजत में बंद कर दिया गया है। उनके साथ चोरी करने में शामिल मटिहानी निवासी कारी सिंह, भोनू सिंह, मटिहानी थाना में कार्यरत प्राइवेट ड्राइवर मोहम्मद जाकिर को भी हाजत में बंद किया गया है।
थाने से बदली जीप
इन लोगों के द्वारा मटिहानी थाना परिसर में पुलिस द्वारा जप्त कर लगाई गई कमांडर जीप थाना परिसर से बदल दी गई थी। हालांकि, इस बाबत पूछने पर थाना अध्यक्ष नितेश कुमार ने कहा की संपूर्ण जानकारी बरीय पदाधिकारी के द्वारा प्रेस वार्ता कर दी जाएगी।
एक्सीडेंट के बाद जब्त हुई जीप
सूत्र बताते हैं कि 8 फरवरी को मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा चौक के समीप कमांडर जीप ने एक साइकिल पर सवार दो छात्राओं को टक्कर मार दी।
इस घटना में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हुई, वहीं दूसरी छात्रा बबलू ठाकुर की पुत्री 18 वर्षीय शिमी कुमारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। घटना की जानकारी पुलिस को लगने के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में एक्शन लेते हुए कमांडर जीप को जप्त कर लिया।
घटना में जब्त कमांडर जीप को मटिहानी थाना लाया गया। सअनि सुजीत कुमार जो वर्तमान में नगर थाना बेगूसराय में कार्यरत है वह मटिहानी थाना के ही आवास में रह रहे हैं। मटिहानी थाना में वह लगभग 4 वर्षों तक रहे हैं, इसलिए यहां के लोगों से अच्छी जान पहचान हो गई थी।
देर रात बदली गई जीप
मटिहानी थाना के कुछ युवक उनसे मिलने थाने पर भी आया करते थे। उन्हीं युवकों में से मटिहानी निवासी कारी सिंह, भोनू सिंह, मटिहानी थाना में कभी-कभी प्राइवेट ड्राइवर के रूप गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर मोहम्मद जाकिर और अन्य तीन लोगों के सहयोग से सुजीत कुमार ने घटना को अंजाम दिया।
उन्होंने थाना में लगी कमांडर जीप को 5 दिन पूर्व रात्रि 12 बजे के बाद चुपचाप धक्का देकर थाने से निकाल लिया और वहां दूसरी जीप खड़ी कर दी।
छात्रा का साइकिल एवं प्रथम दिन जब्त कमांडर जीप।
थाना अध्यक्ष ने लिया एक्शन
इस बात की खबर जब थाना अध्यक्ष को लगी तो सीसीटीवी कैमरा चेक करवाया गया। सीसीटीवी में सभी सबूत मिल गए।
उसके बाद शनिवार को प्राथमिक की दर्ज कर सुजीत कुमार कारी सिंह भोनू सिंह मोहम्मद जाकिर आदि को गिरफ्तार कर मटियानी थाना के हाजत में बंद कर दिया गया है शेष की खोजबीन प्रारंभ है।
ये भी पढ़ें
खुशखबरी! विद्यापीठ चौक से जमुई मोड़ तक नहीं लगेगा जाम, जिला प्रशासन ने किए ये खास इंतजाम
दाखिल-खारिज में सुस्ती पड़ेगी अंचलों को भारी, कार्रवाई की तैयारी में विभाग; 10 लोगों की लिस्ट तैयार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।