Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! विद्यापीठ चौक से जमुई मोड़ तक नहीं लगेगा जाम, जिला प्रशासन ने किए ये खास इंतजाम

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 09:07 AM (IST)

    विद्यापीठ चौक से जमुई मोड़ तक मुख्य सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने धावा दल का गठन किया है। दल ने अब तक 14 दुकानदारों से 8 हजार रुपये और 15 वाहनों से 55 हजार रुपये जुर्माना वसूला है। एसडीओ चंदन कुमार ने शहर के दुकानदारों से अपील की है कि वे विद्यापीठ चौक से जमुई मोड़ तक मुख्य सड़क से 6 फीट पीछे अपनी दुकान लगाएं।

    Hero Image
    अनुमंडल कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए एसडीओ चंदन कुमार और एसडीपीओ शिवम कुमार

    संवाद सहयोगी, लखीसराय। शहर में मुख्य सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराने और फुटपाथ खाली कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा धावा दल का गठन किया गया है। अब धावा दल द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई का असर भी दिखने लगा है। जिला प्रशासन के एक्शन से अतिक्रमण की वजह से हर दिन लगने वाले जाम से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकानदारों में मचा हड़कंप

    शनिवार को जब एसडीओ चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, ट्रैफिक डीएसपी अजय कुमार, नप ईओ अमित कुमार, अनुमंडल दंडाधिकारी लक्ष्मण सिंह सहित धावा दल की पूरी टीम शहर के नया बाजार में निकली तो सड़क और फुटपाथ कब्जा कर अपना दुकान चलाने बाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

    गुमटी हटाने के आदेश

    एसडीओ और एसडीपीओ ने मुख्य डाकघर से लेकर डीईओ कार्यालय के सामने केआरके हाई स्कूल मैदान गेट तक मुख्य सड़क किनारे गुमटी स्थापित कर दुकान चला रहे दुकानदारों को गुमटी हटाने का आदेश दिया।

    शहर में चल रहे अतिक्रमण कार्रवाई का असर देखने के बाद एसडीओ चंदन कुमार ने अनुमंडल कार्यालय में एसडीपीओ शिवम कुमार के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस भी की।

    बैठक में लिया गया शहर को अतिक्रमणमुक्त करने की निर्णय

    एसडीओ ने बताया कि जिला प्रशासन ने 22 फरवरी को हुई बैठक में शहर की मुख्य सड़क और फुटपाथ को अतिक्रमणमुक्त करने का निर्णय लिया गया था। इसके आलोक में चरणबद्ध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

    इसका असर भी दिखने लगा है। एसडीओ ने कहा कि अब तक धावा दल द्वारा 14 दुकानदारों से आठ हजार रुपये और 15 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 55 हजार रुपये जुर्माना की राशि भी वसूली गई है।

    फुटकर विक्रेताओं से SDO की अपील

    एसडीओ ने शहर के दुकानदारों एवं फुटकर विक्रेताओं से अपील की है कि विद्यापीठ चौक से लेकर जमुई मोड़ तक मुख्य सड़क से छह फीट पीछे अपनी दुकान लगाएं। फुटपाथ को खाली रखें।

    एसडीओ ने मुख्य सड़क पर निर्माण सामग्री का भंडारण नहीं करने और स्थानीय व्यवसायियों से सुबह 9:00 बजे से रात 8:00 बजे तक शहरी क्षेत्र में लोडिंग अनलोडिंग नहीं करने की सख्त हिदायत दी है।

    शहर को अतिक्रमण और जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए धावा दल द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसका प्रभाव दिखने लगा है। इस कार्रवाई के बावजूद आदतन अतिक्रमणकारी पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।

    शिवम कुमार, एसडीपीओ

    ये भी पढ़ें

    दाखिल-खारिज में सुस्ती पड़ेगी अंचलों को भारी, कार्रवाई की तैयारी में विभाग; 10 लोगों की लिस्ट तैयार

    Patna News: पटना वासियों को मिल गया एक और बड़ा गिफ्ट, नीतीश सरकार ने कर दिया नया एलान