Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hajipur News : हाजीपुर के बेलसर में दो टेंपो के बीच हुई भीषण टक्कर, आधा दर्जन यात्री घायल; 4 की हालत गंभीर

    Updated: Mon, 27 May 2024 04:03 PM (IST)

    हाजीपुर में दो टेंपों की आमने-सामने की टक्कर में टेंपो सवार आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। टक्कर में दोनों टेंपो क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद मौके काफी संख्या में आसपास के लोग जुट गए। टेंपो सवार सभी घायल यात्रियों को बाहर निकाल मौके पर मौजूद लोगों की मदद से आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

    Hero Image
    बेलसर में दो टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में आधा दर्जन यात्री घायल

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। बेलसर ओपी क्षेत्र के फतेहपुर में दो टेंपों की आमने-सामने की टक्कर में टेंपो सवार आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। टक्कर में दोनों टेंपो क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद मौके काफी संख्या में आसपास के लोग जुट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेंपो सवार सभी घायल यात्रियों को बाहर निकाल मौके पर मौजूद लोगों की मदद से आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चार घायलों को गंभीर स्थिति में हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

    घटना की जानकारी मिलते ही घायल के परिवार वाले पहुंचे। सभी घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर पहुंची बेलसर थाना की पुलिस पदाधिकारी दोनों टेंपों को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

    घायल की पहचान चकिया निवासी 45 वर्षीय किसमतिया देवी, 62 वर्षीय विशेक मांझी, 25 वर्षीय विक्रम कुमार और 10 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में की गई है। सभी घायलों की गंभीर हालत बनी हुई है।

    ऐसे हुई दो टेंपो के बीच टक्कर

    हाजीपुर सदर अस्पताल में उपचार के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए किसमतिया देवी एवं विक्रम कुमार को पीएमसीएच रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर सरैया की तरफ से आ रही अनियंत्रित टेंपो की गोरौल की तरफ से आ रही अनियंत्रित टेंपो टक्कर हो गई।

    इसमें दोनों टेंपो पर सवार आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों टेंपो को जब्त कर लिया है। पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

    यह भी पढ़ें-

    Khagaria Junction : छोटी सी गलती पड़ी भारी, स्टेशन पर इस काम के लिए सलाखों के पीछे पहुंचे 9 लोग; आप भी हो जाएं सतर्क

    Bihar Jamin Dakhil Kharij: अचानक बढ़ने लगे दाखिल-खारिज के केस, DM ऑफिस में भी जमीन मामलों की भरमार