Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khagaria Junction : छोटी सी गलती पड़ी भारी, स्टेशन पर ऐसी हरकत पर सलाखों के पीछे पहुंचे 9 लोग; आप भी हो जाएं सतर्क

    Updated: Mon, 27 May 2024 03:33 PM (IST)

    खगड़िया स्टेशन पर छोटी सी गलती कई लोगों को भारी पड़। सजा उन्हें ऐसी मिली कि आज के बाद उस तरह की गलती दोहराने के बारे में वह सोच भी नहीं सकेंगे। बता दें कि छोटी सी गलती के कारण कुछ लोगों को सलाखों के पीछे तक जाना पड़ा। अगर आप भी ट्रेन से बराबर सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, खगड़िया। Bihar Train News बिना टिकट के खगड़िया स्टेशन (Khagaria Junction) पर घूमना महंगा पड़ सकता है। इसे लेकर आरपीएफ ने कार्रवाई तेज कर दी है। रविवार को बिना टिकट के स्टेशन में प्रवेश करने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक रणवीर कुमार, आरक्षी विक्रम कुमार आजाद, सज्जन कुमार वर्मा के द्वारा खगड़िया स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

    इस दौरान, बिना टिकट के अनाधिकृत रूप से स्टेशन व प्लेटफार्म पर घूमने वाले नौ लोगों को पकड़ा गया। आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी ने बताया अनाधिकृत रुप से स्टेशन में प्रवेश करने वाले सभी गिरफ्तार नौ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज करने के साथ रेलवे न्यायालय में पेश किया गया।

    तीन सौ बोतल कोरेक्स सीरप विनिष्ट की गई

    Bihar News बीते पांच अप्रैल को जब्त तीन सौ बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप को सोमवार को मड़ैया ओपी परिसर में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में विनिष्ट किया गया। मजिस्ट्रेट के रूप में बीडीओ अखिलेश कुमार मौजूद थे।

    उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारी के निर्देश पर मड़ैया ओपी परिसर में तीन सौ बोतल कोरेक्स सीरप को विनिष्ट किया गया है। इस मौके पर ओपी प्रभारी मु. फिरदौस भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि विनिष्टिकरण की जानकारी उच्च अधिकारी को दी गई है।

    यह भी पढ़ें-

    आलमगीर आलम को नहीं मिली राहत, तीन दिन के लिए और बढ़ी रिमांड की अवधि; इन मंत्रियों पर भी लटक रही तलवार

    गर्मी से पाना है छूटकारा तो घूम आए उत्तराखंड, IRCTC लेकर आया 10 दिन का स्पेशल टूर पैकेज; पढ़ें बजट