Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hajipur Road Accident: सड़क हादसे ने मातम में बदली खुशियां, बहन की शादी से पहले उठी भाई सहित 3 की अर्थी

    Updated: Mon, 05 May 2025 08:20 AM (IST)

    हाजीपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बहन की शादी की तैयारियों में जुटे भाई सहित तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक बाइक से पूजा मटकोर के लिए दही लेने जा रहे थे इस दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई। तीन लोगों की मौत के बाद शादी के घर में मातम पसर गया है।

    Hero Image
    सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हाजीपुर महनार सड़क चांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुरा शिव मंदिर के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से तीन युवकों की मौत हो गई। बाइक सवार युवक सोनू कुमार की बहन की शादी सोमवार को होने वाली थी। पूजा मटकोर एवं भूईया बाबा की पूजा के आयोजन को लेकर सोनू अपने साथ दो युवक को लेकर बाइक से दही लाने जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से तीनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी की खुशियां मातम में बदली

    बहन की शादी से पहले भाई की मौत की खबर से शादी की खुशी मातम में बदल गई। सभी का रोते-रोते बुरा हाल है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    मौके पर पहुंची पुलिस

    रोड पर घायल अवस्था में युवकों को तड़पते देख राहगीर एवं आसपास के लोग जुट गए। घटना की जानकारी चांदपुरा थाने की पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही चांदपुरा थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया।

    डॉक्टर ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतकों की पहचान स्थानीय लालमोहन भगत के पुत्र रंजन कुमार, अवधेश भगत के पुत्र राजीव कुमार और महेश भगत के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है।

    वाहन चालक हुआ फरार

    मिली जानकारी के अनुसार सोनू कुमार के बहन की शादी को लेकर पूजा मटकोर था। बाइक पर सवार सोनू कुमार रंजन और राजीव के साथ दही लाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान चांदपुर शिव मंदिर के निकट अनियंत्रित वाहन ने धक्का मार दिया। धक्का मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। घर में चल रही शादी की तैयारी की खुशी घटना के बाद गम में बदल गई।

    घटना के संबंध में मृतक के चाचा टुनटुन पासवान ने बताया कि घर में शादी को लेकर पूजा मटकोर था। उसी के लिए दही लाने बाइक पर सवार होकर तीनों युवक जा रहा था। इसी दौरान भारी वाहन ने धक्का मार दिया। सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

    घटना के संबंध में चांदपुरा थाना अध्यक्ष अभिषेक वर्मा ने बताया कि घर में शादी की रस्म की जा रही थी। लड़की का भाई दो अन्य युवकों के साथ बाइक से दही लाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान सड़क हादसे में बाइक सवार तीनों युवक की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

    ये भी पढ़ें

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में पुलिस का बड़ा एक्शन, अचानक 38 लोगों को किया गया अरेस्ट; वजह भी सामने आई

    बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस ने यात्रियों को कर दिया कन्फ्यूज, दो घंटे तक असमंजस में रहे पैसेंजर