Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में पुलिस का बड़ा एक्शन, अचानक 38 लोगों को किया गया अरेस्ट; वजह भी सामने आई

    Updated: Sun, 04 May 2025 08:36 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 38 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें एससी/एसटी एक्ट और शराब से जुड़े मामले शामिल हैं। अभियान के दौरान पुलिस ने देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की और 45 वारंटों का निष्पादन किया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 1.55 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है और तीन वाहन जब्त किए गए।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 38 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

    इसमें एससीएसटी एक्ट के तहत एक, शराब मामले में 11 समेत अन्य मामलों के आरोपित शामिल है। अभियान के दौरान करीब चार लीटर देसी व 71 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है।

    45 वारंटों का किया गया निष्पादन

    इसके अलावा विभिन्न मामलों में कोर्ट से जारी 45 वारंटों का निष्पादन किया गया है। वहीं, वाहन जांच अभियान के दौरान यातायात नियम का उल्लंघन करने के मामले में एक लाख 55 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा तीन वाहन जब्त किए गए है। वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञिप्त में इसकी जानकारी दी गई है।

    वरीय अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर हर दिन अभियान चलाया जाता है। इसके तहत यह सभी कार्रवाई की गई है।

    विभिन्न थानों पर 150 से अधिक बदमाशों का गुंडा परेड

    वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए संदिग्ध गतिविधियों में शामिल व जेल से जमानत पर बाहर निकले बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रविवार को जिले के विभिन्न थानों व ओपी में गुंडा परेड कराया गया।

    इस तरह से विभिन्न थानों में करीब डेढ़ सौ से अधिक आरोपितों का गुंडा परेड कराया गया। हाजिरी लगवाने के बाद उनसे कई बिंदुओं पर पुलिस पदाधिकारियों ने पूछताछ की। जेल से बाहर आने के बाद उनके आय के साधन क्या हैं? इसके बारे में जानकारी ली गई।

    इन सभी के मोबाइल नंबर को भी अंकित किया गया। बता दें कि प्रत्येक सप्ताह रविवार को जिले के विभिन्न थानों व ओपी में गुंडा परेड का आयोजन किया जा रहा है।

    इसके तहत जेल से निकलने वाले आरोपितों व गुंडा पंजी में दर्ज नाम वाले लोग संबंधित थाने पर हाजिरी लगवाई जाती है।

    इन सभी के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर रजिस्टर पर मेंटन किया जाता है। पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि गुंडा परेड के तहत इनकी गतिविधियों पर नजर रखी जाती है।

    यह भी पढ़ें-

    Mid Day Meal: मिड डे मील में फिर किया गया बड़ा बदलाव, शिक्षा विभाग की ओर से जारी हुआ नया पत्र