Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hajipur News: हाजीपुर में आंधी-तूफान के कहर ने छीन ली जिंदगी, पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 10:17 AM (IST)

    हाजीपुर के अंदर किला गांधीनगर में एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां तेज आंधी-तूफान की वजह से शुक्रवार सुबह 3 बजे पीपल का विशाल वृक्ष एक घर पर गिर गया। इस हादसे में घर में सो रहे अरविंद कुमार उर्फ गोपाल सहनी की मौत हो गई। उनकी पत्नी पुत्र और बेटी बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

    Hero Image
    आंधी-तूफान की वजह से घर में गिरा पीपल का पेड़

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। नगर थाना क्षेत्र के अंदर किला गांधीनगर स्थित ब्रह्मस्थान के पास पीपल का विशाल वृक्ष घर पर गिरने से घर में सो रहे एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की सुबह करीब 3:00 बजे की बताई गई। मृतक अंदर किला मोहल्ला कौशल्या घाट निवासी स्वर्गीय सच्चिदानंद सहनी के 45 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार उर्फ गोपाल सहनी थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर पहुंची पुलिस

    हादसे की सूचना पर स्थानीय लोग जुट गए, जिसके बाद घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। स्थानीय लोगों ने घर से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

    सुबह 3 बजे के करीब हुई हादसा

    मिली जानकारी के अनुसार अरविंद कुमार उर्फ गोपाल सहनी अपने करकट नुमा घर में सोए हुए थे। एक चौकी पर अरविंद कुमार दूसरे पर उनका पुत्र और तीसरी चौकी पर उनकी पत्नी और पुत्री सोई हुईं थीं। शुक्रवार की सुबह करीब 3:00 बजे अचानक तेज आंधी-तूफान और बारिश शुरू हो गई।

    पेड़ गिरने के बाद घर में बिखरा सामान।

    घर में सो रहे अरविंद कुमार की मौत

    इसी बीच विशाल पीपल का वृक्ष करकटनुमा घर पर गिर गया, जिसमें घर में सो रहे अरविंद कुमार की मौत हो गई। जबकि दूसरे और तीसरे चौकी पर सो रहे उनकी पत्नी-पुत्री और पुत्र बाल-बाल बच गए।

    मिली जानकारी के अनुसार अरविंद कुमार पिछले कई महीने से बीमारी से जूझ रहे थे। उनकी पत्नी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करती थी। हादसे के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

    इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अंदर किला मोहल्ला में वृक्ष गिरने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव लेकर घर चले गए।

    ये भी पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर धमाके में जेल में बंद अशोक मंडल की बेटी ने की आत्महत्या, चाचा के घर पर मिला शव

    किडनैपिंग के बाद अंतिम संस्कार, फिर अचानक डेढ़ महीने बाद जिंदा लौटा 'भोला'; कोर्ट में मचा हड़कंप