Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaishali News: सदर अस्पताल से इलाज के बहाने फरार हुआ कैदी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

    Updated: Sun, 05 Oct 2025 10:56 PM (IST)

    हाजीपुर मंडल कारा से इलाज के लिए अस्पताल लाए गए रवि रंजन कुमार नामक एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। 28 सितंबर को देसी शराब के साथ गिरफ्तार रवि रंजन की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल लाया गया था। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। सहायक जेल अधीक्षक की रिपोर्ट पर नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    पुलिस को चकमा देकर सदर अस्पताल से फरार हुआ कैदी। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। स्थानीय मंडल कारा से सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए एक कैदी इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस दौरान पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

    पुलिस ने कैदी को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भागने में सफल रहा। इस मामले में असिस्टेंट जेल सुपरिंटेंडेंट के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, बराटी थाना क्षेत्र के रदाहा निवासी विशेश्वर राय के 25 वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार को पुलिस ने करीब 5 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार बीते 28 सितंबर को किया था।

    गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा गया, मंडल कारा में बीते शनिवार को तबीयत खराब होने के बाद जेल प्रशासन के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इसी दौरान बीते शनिवार की रात सदर अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार हो गया।

    इस दौरान पुलिस ने कैदी को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन कैदी भागने में सफल रहा। इस मामले में जेल अधीक्षक के बयान पर नगर थाना में कैदी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर रही है।

    इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल से इलाज के दौरान कैदी भागने की प्राथमिकी असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट सन्नी कुमार ने कराई है।

    उन्होंने कहा कैदी को तबीयत खराब होने के बाद जेल प्रशासन के द्वारा सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। इलाज के दौरान रात्रि में वह फरार हो गया। प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Bihar BTSC Recruitment: बिहार में 4600+ सरकारी पदों पर निकली भर्तियां, इस दिन से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

    यह भी पढ़ें- वाल्मीकि अधिकार सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के न आने पर हंगामा, मेहतर समाज ने पार्टी ऑफिस पहुंचकर मांगा स्पष्टीकरण