Hajipur News: वैशाली के डीएम और एसपी दोनों को सड़क पर क्यों उतरना पड़ा? बड़ी वजह आई सामने
हाजीपुर-पटना सड़क पर अचानक डीएम यशपाल मीणा और एसपी ललित मोहन शर्मा अचानक निरीक्षण करने लगे। महात्मा गांधी सेतु पर लगातार जाम की शिकायत के बाद यह निरीक्षण किया गया। डीएम और एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि यह निरीक्षण यातायात जाम की समस्या का समाधान करने और सुगम यातायात संचालन के लिए किया गया है।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Hajipur News: डीएम यशपाल मीणा और एसपी ललित मोहन शर्मा अचानक हाजीपुर-पटना सड़क पर उतर गए। दोनों अधिकारियों ने हाजीपुर-पटना रोड का निरीक्षण किया। दरअसल, महात्मा गांंधी सेतु पर जाम लगने की शिकायत लगातार आ रही थी। घंटों लोगों को जाम में फंसा रहना पड़ता है।
जब बात डीएम और एसपी के पास पहुंची तो दोनों एक साथ निरीक्षण को सड़क पर उतर गए। डीएम और एसपी ने हाजीपुर-पटना रोड का निरीक्षण कर पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने, यातायात जाम की समस्या से निजात दिलाने एवं सुगम यातायात संचालन के लिए हाजीपुर-पटना रोड का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान मौजूद संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को यातायात व्यवस्था सुचारू रखने से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।
गांधी सेतु पर जाम लगने के बाद एक्शन में आए डीएम और एसपी
मालूम हो कि पिछले कई महीनों से महात्मा गांधी सेतु पर जाम की स्थिति बनी हुई है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मंगलवार को महात्मा गांधी सेतु, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22, हाजीपुर-छपरा एनएच 19, पुरानी एवं नई गंडक पुल के अलावा हाजीपुर, महुआ, महनार एवं जंदाहा रोड पर भीषण जाम लगा रहा। एनएच पर जाम का असर शहर में भी पड़ता रहा। इस दौरान यातायात थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
हाजीपुर में स्कॉर्पियो सवार बदमाश गिरफ्तार
औद्योगिक क्षेत्र थाने और गंगा ब्रिज थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के सहदुल्लापुर गांव से स्कॉर्पियो सवार एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गाड़ी से काफी मात्रा में नकद रुपये बरामद की है। पुलिस की कार्रवाई देखकर गाड़ी पर सवार अन्य चार लोग भागने में सफल हो गए। इस मामले में जांच प्रभावित होने का हवाला देते हुए पुलिस ने कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस इंडस्ट्रियल एरिया में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक स्कार्पियो चालक पुलिस को देखकर गाड़ी घुमा कर भागने लगा। स्कार्पियो को भागते देख पुलिस ने शक के आधार पर उसका पीछा शुरु कर दिया।
इस दौरान गाड़ी को गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के दियारे की तरफ जाते देख औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस ने इसकी सूचना गंगा ब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी को देकर सहदुल्लापुर गांव में आगे से घेराबंदी करा दी।
ये भी पढ़ें
Bihar Teacher News: बिहार में सभी प्राइमरी स्कूल में बदला नियम, शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया ऑर्डर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।