Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: बिहार में जदयू सांसद की गुंडागर्दी, पत्रकारों को जमीन पर पटककर पीटा, गाली-गलौज का भी आरोप

    भागलपुर में जदयू सांसद अजय मंडल की दबंगई सामने आई है जहां उनपर आरोप है कि उन्होंने पत्रकारों के फोटो खींचने पर भड़क गए और पत्रकारों को जमकर पीटने लगे। अजय मंडल ने पत्रकारों पर जानलेवा हमला कर दिया। अजय मंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से वापस लौट रहे थे। हमले में घायल दोनों पत्रकारों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया

    By Sanjay Singh Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 29 Jan 2025 02:36 PM (IST)
    Hero Image
    भागलपुर जेडीयू सांसद की गुंडागर्दी आई सामने (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar Political News Today: भागलपुर में एक बार फिर सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधि की दबंगई सामने आई है। जदयू विधायक गोपाल मंडल के बाद अब जदयू सांसद अजय मंडल की गुंडागर्दी की खबर आई है। मामला भागलपुर हवाई अड्डे का है, जहां पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज और मारपीट की घटना सामने आई है। हालांकि, अजय मंडल ने इस मामले पर अब सफाई भी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला?

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के तहत आज वे कटिहार में थे। मौसम खराब होने की स्थिति में उनके हेलीकॉप्टर के भागलपुर में लैंड करने की संभावना थी, जिसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क था। हवाई अड्डे पर भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। इसी बीच, भागलपुर के सांसद अजय मंडल भी अपने काफिले के साथ वहां पहुंचे।

    सांसद अजय मंडल 

    पत्रकारों पर किया जानलेवा हमला

    हवाई अड्डे के गेट पर पुलिस ने सांसद की एक गाड़ी को रोक दिया, जिसमें कई महिलाएं और कार्यकर्ता सवार थे। इसी दौरान, कुछ पत्रकारों ने इस घटना की तस्वीरें लेना शुरू कर दिया। तस्वीरें खींचते ही सांसद अजय मंडल भड़क उठे। आरोप है कि उन्होंने और उनके समर्थकों ने पत्रकारों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इतना ही नहीं, दो पत्रकारों पर जानलेवा हमला कर दिया गया। पत्रकारों को जमीन पर पटक-पटककर मारा।

    पत्रकार को पीटते समर्थक

    पत्रकारों पर हमला, मोबाइल छीना

    हमले के दौरान दो पत्रकारों के मोबाइल और अन्य सामान छीन लिए गए। करीब आधे घंटे तक वहां अफरातफरी मची रही। इस दौरान मारपीट और भगदड़ के कारण साइकिल ट्रैक तक की ईंटें टूट गईं। हवाई अड्डे पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे, लेकिन किसी ने सांसद और उनके समर्थकों को रोकने की हिम्मत नहीं की।

    सांसद अजय मंडल ने दी सफाई

    सांसद अजय मंडल ने कहा कि हम मुख्यमंत्री से मिलने भागलपुर हवाई अड्डा गए हुए थे। गेट पर अधिकारी मेरी गाड़ी को चेक कर रहे थे और हम अपने ड्राइवर से बात कर रहे थे। इसी दौरान एक पत्रकार आए और मेरे गाड़ी के ग्लास को काफी तेजी से ठक ठकाने लगे। वहां मेरा एक बॉडीगार्ड खड़ा था जो कि उन्हें बोला कि क्या बात है।

    इसमें पत्रकार लड़खड़ा गए और गिर गए। फिर पत्रकार वापस आकर मेरे बॉडीगार्ड को धक्का दे दिया। इसके बाद दोनों उलझ गए। फिर हंगामा होता देख गाड़ी से दो और बॉडीगार्ड नीचे आ गए और वे पत्रकारों से उलझ गए।

    गाली-गलौज के मामले पर भी अजय मंडल ने दिया जवाब

    सांसद अजय मंडल ने कहा कि हमने पत्रकार को गाली नहीं दिया बल्कि अपने बॉडीगार्ड को दिया था। मैंने उनको बोला कि तुमलोग दूसरे काम से आए हो तो ये क्या कर रहे हो। अजय मंडल ने कहा कि दोनों पक्ष से गाली-गलौज किया जा रहा था।

    घायल पत्रकार अस्पताल में भर्ती

    हमले में घायल दोनों पत्रकारों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हालांकि, इस पूरे मामले पर जदयू नेतृत्व ने अब तक चुप्पी साध रखी है।

    पुलिस की चुप्पी, सत्ता का दबाव?

    मामला सत्ता पक्ष के एक सांसद से जुड़ा होने के कारण पुलिस भी कार्रवाई से बचती नजर आ रही है। अब देखने वाली बात होगी कि नीतीश कुमार इस मामले पर क्या एक्शन लेते हैं। हालांकि, इससे पहले भागलपुर के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल ने भी पत्रकारों को धमकी दी थी। 

    इतना ही नहीं पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने पिस्टल भी निकाल लिया था। जिससे हड़कंप मच गया था। अब सांसद अजय मंडल की कहानी सामने आ गई है।

    तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया

    अजय मंडल द्वारा मारपीट के मामले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार इस तरह के मामले पर चुप्पी साधे रहते हैं। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि मोकामा में फायरिंग हो रही थी ये लोग चुप्पी साधे हुए थे। बिहार में अपराध चरम पर है। रोज गोलीबारी हो रही है। लेकिन नीतीश कुमार कुछ नहीं बोल रहे हैं।

    विधायक अजीत शर्मा का आया बयान

    इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों की सांसद अजय मंडल द्वारा बेरहमी से पिटाई मामले को लेकर विधायक अजीत शर्मा ने घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि सांसद मंडल द्वारा मीडिया कर्मियों की बेरहमी से पिटाई करना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला है। उनके इस कृत्य से यह साबित हो गया है कि मौजूदा सरकार की पार्टी के सांसद का व्यवहार कितना निरंकुश हो चुका है।

    सांसद को गिरफ्तार किया जाना चाहिए: अजीत शर्मा

    जब मीडिया वालों के साथ उनका इतना क्रूर, अभद्र और घृणित व्यवहार है तो ऐसी स्थिति में आम लोगों के साथ उनसे कैसे सही व्यवहार की अपेक्षा की जा सकती है। प्रशासन को अविलंब इस घटना पर संज्ञान लेते हुए सांसद अजय कुमार मंडल पर कानूनी कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

    साथ ही मीडिया के सामने आकर माफी मांगनी चाहिए। चर्चा तो यह भी है कि घटना के दौरान सांसद अजय कुमार मंडल नशे में चूर थे और पत्रकारों की पिटाई कर रहे थे। जबकि वहां मौजूद प्रशासन और पुलिस के पदाधिकारी तमाशबीन बने हुए थे।

    मुद्दे को सड़क से संसद तक ले जाएंगे: अजीत शर्मा

    विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि यह भागलपुर के सांसद की ओछी और घृणित कृत्य है। जिस पर प्रशासन अगर अविलंब कार्रवाई नही करती है तो कांग्रेस इस मुद्दे को सड़क से संसद तक ले जाएगी। प्रशासन को उनकी गिरफ्तारी के लिए बाध्य करेगी। साथ हीं साथ भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए विशेष उपाय किये जाने चाहिए।

    विधायक शर्मा ने कहा, बिहार के मुख्यमंत्री जो प्रेस की आजादी की बात करते है, उन्हें यह बताना होगा कि क्या यही प्रेस की आजादी है। जहां सत्ता संपोषित जनप्रतिनिधियों द्वारा पत्रकारों पर जानलेवा हमला किया जाता है ? अगर बिहार के मुख्यमंत्री सचमुच प्रेस की स्वतंत्रता के पक्षधर है, तो उन्हें अविलंब इस बेलगाम सांसद पर कार्रवाई सुनिश्चित करना चाहिए।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार के लोगों की बल्ले-बल्ले, अब 15 हजार कमाने वालों को भी मिलेगा पीएम आवास योजना

    Patna Traffic News: पटना जाने वाले ध्यान दें..., आज रात से इन इलाकों में भारी वाहनों की 24 घंटे तक नो एंट्री