Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Traffic News: पटना जाने वाले ध्यान दें..., आज रात से इन इलाकों में भारी वाहनों की 24 घंटे तक नो एंट्री

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 09:04 AM (IST)

    पटना में ट्राफिक को लेकर बड़ी खबर है। दरअसल प्रशासन ने नौबतपुर से एम्स पटना फुलवारीशरीफ ब्रेकर होकर जीरो माइल तक आने वाले रास्ते में बुधवार की रात से 24 घंटे तक के लिए ब्रेक लगा दिया है। ट्रकों का इस रास्ते से दिन और रात दोनों समय परिचालन नहीं होगा। ये वाहन नौबतपुर सिक्स लेन से बिहटा सरमेरा रोड होकर गोपालपुर के रास्ते जीरो माइल तक पहुंचेंगे

    Hero Image
    पटना के कुछ इलाकों में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना के नौबतपुर से एम्स, पटना, फुलवारीशरीफ ब्रेकर होकर जीरो माइल तक आने वाले रास्ते में बुधवार की रात से 24 घंटे तक नो एंट्री रहेगी। ट्रकों का इस रास्ते से दिन और रात दोनों समय परिचालन नहीं होगा। ये वाहन नौबतपुर सिक्स लेन से बिहटा सरमेरा रोड होकर बेलदारीचक (गौरीचक थाना) से गोपालपुर के रास्ते जीरो माइल तक पहुंचेंगे और वहां से गांधी सेतु जाएंगे। वर्तमान में गांधी सेतु से 1000 ट्रक रोज पार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे घटाकर तीन सौ पर लाने का लक्ष्य लिया गया है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। ट्रैफिक एसपी अभिनव लोहान ने बताया कि दो दिनों से जीरो माइल, गांधी सेतु और एम्स से फुलवारीशरीफ तक भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण और बैठक की थी।

    बिहटा में बालू लदे वाहन की वजह से जाम लगता था

    इसमें यह बात सामने आई कि बिहटा चौक पर बालू लदे वाहन की वजह से जाम लगता था। इन्हें गांधी सेतु से भेजने के लिए नौबतपुर सिक्स लेन से बिहटा सरमेरा रोड होकर बेलदारीचक (गौरीचक थाना), गोपालपुर से जीरो माइल का रास्ता उपयोग करने को कहा गया था। लेकिन, नो एंट्री का समय समाप्त होने के बाद नौबतपुर से एम्स, फुलवारीशरीफ से जीरो माइल जाने के लिए शहर में प्रवेश कर जाते थे।

    सुबह छह बजे नो एंट्री लगते ही बेतरतीब ढंग से सड़कों पर खड़े हो जाते, जिसके कारण आम लोगों को परेशानी हो रही थी। हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा। उन ट्रकों को निकालने के बाद बुधवार की रात से 24 घंटे तक नौबतपुर से एम्स, फुलवारीशरीफ से जीरो माइल से गांधी सेतु जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

    भारी वाहनों के उदाहरण

    1. ट्रक (लॉरी, टैंकर, कंटेनर ट्रक आदि)

    2. बसें (यात्री बसें, टूरिस्ट बसें आदि)

    3. ट्रेलर

    4. क्रेन

    5. बुलडोजर

    6. एक्सकेवेटर

    7. मिक्सर मशीन

    8. कंक्रीट पंप

    9. मोबाइल क्रेन

    10. हैवी ड्यूटी वाहन (जैसे कि आर्मी ट्रक, फायर ब्रिगेड आदि)

    हाजीपुर में फिर लगा महाजाम

    हाजीपुर और उत्तर बिहार के लोगों को मंगलवार को फिर एक बार पुराने दिनों की याद ताजा हो गई। महात्मा गांधी सेतु और इसके कारण जेपी सेतु पर भीषण जाम के कारण हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 भी प्रभावित रहा।

    हाजीपुर से गांधी सेतु जाने वाले मार्ग में भीषण जाम से वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जाम का आलम ऐसा रहा कि कई लोग वाहनों को छोड़ पैदल ही चल पड़े

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले, PM Modi ने दे दिया बड़ा गिफ्ट

    Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या का क्या महत्व है? जानिए स्नान के समय से लेकर शुभ मुहूर्त तक सबकुछ