Patna Traffic News: पटना जाने वाले ध्यान दें..., आज रात से इन इलाकों में भारी वाहनों की 24 घंटे तक नो एंट्री
पटना में ट्राफिक को लेकर बड़ी खबर है। दरअसल प्रशासन ने नौबतपुर से एम्स पटना फुलवारीशरीफ ब्रेकर होकर जीरो माइल तक आने वाले रास्ते में बुधवार की रात से 24 घंटे तक के लिए ब्रेक लगा दिया है। ट्रकों का इस रास्ते से दिन और रात दोनों समय परिचालन नहीं होगा। ये वाहन नौबतपुर सिक्स लेन से बिहटा सरमेरा रोड होकर गोपालपुर के रास्ते जीरो माइल तक पहुंचेंगे
जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना के नौबतपुर से एम्स, पटना, फुलवारीशरीफ ब्रेकर होकर जीरो माइल तक आने वाले रास्ते में बुधवार की रात से 24 घंटे तक नो एंट्री रहेगी। ट्रकों का इस रास्ते से दिन और रात दोनों समय परिचालन नहीं होगा। ये वाहन नौबतपुर सिक्स लेन से बिहटा सरमेरा रोड होकर बेलदारीचक (गौरीचक थाना) से गोपालपुर के रास्ते जीरो माइल तक पहुंचेंगे और वहां से गांधी सेतु जाएंगे। वर्तमान में गांधी सेतु से 1000 ट्रक रोज पार कर रहे हैं।
इसे घटाकर तीन सौ पर लाने का लक्ष्य लिया गया है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
बिहटा में बालू लदे वाहन की वजह से जाम लगता था
भारी वाहनों के उदाहरण
1. ट्रक (लॉरी, टैंकर, कंटेनर ट्रक आदि)
2. बसें (यात्री बसें, टूरिस्ट बसें आदि)
3. ट्रेलर
4. क्रेन
5. बुलडोजर
6. एक्सकेवेटर
7. मिक्सर मशीन
8. कंक्रीट पंप
9. मोबाइल क्रेन
10. हैवी ड्यूटी वाहन (जैसे कि आर्मी ट्रक, फायर ब्रिगेड आदि)
हाजीपुर में फिर लगा महाजाम
हाजीपुर और उत्तर बिहार के लोगों को मंगलवार को फिर एक बार पुराने दिनों की याद ताजा हो गई। महात्मा गांधी सेतु और इसके कारण जेपी सेतु पर भीषण जाम के कारण हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 भी प्रभावित रहा।
हाजीपुर से गांधी सेतु जाने वाले मार्ग में भीषण जाम से वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जाम का आलम ऐसा रहा कि कई लोग वाहनों को छोड़ पैदल ही चल पड़े
ये भी पढ़ें
Bihar News: बिहार के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले, PM Modi ने दे दिया बड़ा गिफ्ट
Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या का क्या महत्व है? जानिए स्नान के समय से लेकर शुभ मुहूर्त तक सबकुछ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।