Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले, PM Modi ने दे दिया बड़ा गिफ्ट

    बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है। मोदी सरकार ने बिहार को 2766 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता दी है। यह ब्याज रहित ऋण है जिसका भुगतान 50 वर्षों में करना होगा। यह राशि सड़क मेडिकल कॉलेज एएनएम स्कूल विद्युत उप-केंद्र पुलिस भवन पेयजल आपूर्ति और पर्यटन केंद्रों के निर्माण पर खर्च की जाएगी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी दी।

    By Vikash Chandra Pandey Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 28 Jan 2025 10:37 AM (IST)
    Hero Image
    नीतीश कुमर और पीएम नरेंद्र मोदी (पीटीआई)

    राज्य ब्यूरो; पटना। Bihar News: बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, बिहार को मोदी सरकार की तरफ से 2766 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता मिली है। यह ब्याज रहित ऋण है, जिसका भुगतान 50 वर्षों में करना होता है। सोमवार को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी दी। उनके पास वित्त विभाग का भी दायित्व है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन कामों में लगाए जाएंगे पैसे

    सम्राट चौधरी ने बताया कि यह राशि सड़क, मेडिकल कालेज एवं अस्पताल, एएनएम स्कूल व छात्रावास, विद्युत उप-केंद्र एवं वितरण लाइन, पुलिस भवन व विद्यालय भवन, पेयजल आपूर्ति हेतु आधारभूत संरचना, सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण परियोजना, पर्यटन केंद्रों के निर्माण व विकास पर खर्च होगी।

    सम्राट के अनुसार, बिहार के विकास के लिए केंद्रीय सहायता की राशि में लगातार वृद्धि हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से पूंजीगत योजनाओं को जारी रखने के लिए अतिरिक्त सहायता भी मिल रही है। वर्ष 2020-21 से राज्य के पूंजीगत स्कीमों के वित्त पोषण हेतु ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

    तब से लेकर 2023-24 तक बिहार को 19360 करोड़ रुपये मिले हैं। वर्ष 2024-25 में इस मद में अब तक 11522 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इसमें बिहार के लिए निर्धारित 5532 करोड़ के अतिरिक्त 2766 करोड़ पूंजीगत स्कीमों के वित्त पोषण हेतु मिले हैं।

    सीएम नीतीश का आज पूर्णिया दौरा

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के कार्यक्रम में मामूली बदलाव किए गए हैं। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अब आज यानी  28 जनवरी को पूर्णिया में रहेंगे। 28 की ही रात वे पटना वापस लौट आएंगे।

    हालांकि, पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री को प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में 27 जनवरी यानी सोमवार को पूर्णिया में होना था, परंतु अपरिहार्य कारणों से इसमें संशोधन कर दिया गया।

    29 को कटिहार को 30 जनवरी को मधेपुरा में रहेंगे सीएम नीतीश कुमार

    • इसके बाद 29 जनवरी को वे कटिहार, जबकि 30 जनवरी को मधेपुरा में होंगे और रात्रि में पटना लौट आएंगे।
    • इसके अलावा चौथे चरण की प्रगति यात्रा की तिथि में भी आंशिक संशोधन हुआ है, चौथे चरण में मुख्यमंत्री पांच फरवरी को मुंगेर जाएंगे।
    • इसके पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार उनका छह फरवरी को मुंगेर जाने का कार्यक्रम था, शेष कार्यक्रम यथावत रहेंगे।
    • इस यात्रा के दौरान सीएम नीतीश लगातार कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना को लेकर नया अपडेट, बिहार सरकार देने जा रही बड़ी खुशखबरी

    Bhagalpur News: भागलपुर वालों की बल्ले-बल्ले, विक्रमशिला की तर्ज पर मिली नई सुपरफास्ट ट्रेन, दिल्ली जाना आसान