Bhagalpur News: भागलपुर वालों की बल्ले-बल्ले, विक्रमशिला की तर्ज पर मिली नई सुपरफास्ट ट्रेन, दिल्ली जाना आसान
भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए एक नई सुपरफास्ट ट्रेन चलेगी। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को मंजूरी दे दी है और जल्द ही इसका परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। यह ट्रेन विक्रमशिला एक्सप्रेस की तरह ही रोजाना चलेगी और इसके चलने से विक्रमशिला एक्सप्रेस में भीड़ कम होगी। इस ट्रेन के आने से टिकट की मारामारी कम होगी।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: विक्रमशिला एक्सप्रेस की तरह ही भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए एक और सुपरफास्ट ट्रेन चलेगी। 22 कोच वाली विक्रमशिला की तरह ही चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन को रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। ट्रेन के संभावित परिचालन समय-सारणी और स्टेशनों पर ठहराव संबंधित सूचना जारी कर दी गई है।
जल्द ही परिचालन शुरू होने की तिथि और ट्रेन नंबर जारी होने की उम्मीद है। यह ट्रेन भी विक्रमशिला एक्सप्रेस की तरह ही रोजाना चलेगी। परिचालन रूट भी विक्रमशिला एक्सप्रेस की तरह ही होगी। इस ट्रेन के चलने पर विक्रमशिला एक्सप्रेस में कंफर्म टिकटों के लिए मारामारी की स्थिति नहीं रहेगी।
विक्रमशिला में भीड़ होगी कम
विक्रमशिला एक्सप्रेस में दवाब कम होने के साथ ही दिल्ली जाने वाले श्रमिक वर्गों के लोगों को विक्रमशिला एक्सप्रेस की जेनरल बोगियों में सीट के लिए मारामारी नहीं करना पड़ेगा। छह-सात घंटे लाइनों में लगकर नंबर आने का इंतजार करने से भी छुटकारा मिलेगा।
दूसरी सुपरफास्ट ट्रेन के संचालन से सफर आरामदायक होने के साथ इसका लाभ साहिबगंज-भागलपुर-किऊल और भागलपुर-दुमका रेलखंड के यात्रियों को मिलेगा।
यह नई ट्रेन यात्रियों के लिए एक बड़ा तोहफा है। इससे न केवल यात्रा का समय कम होगा, बल्कि यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित सफर का अनुभव भी मिलेगा।
दोनो दिशाओं में रूट और स्टापेज
यह नई ट्रेन यात्रियों को कई आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगी
-
वातानुकूलित कोच: ट्रेन में एसी थर्ड क्लास और एसी चेयरकार कोच होंगे। -
पैंट्रीकार: यात्रियों के लिए ताजा और गर्म भोजन उपलब्ध होगा। -
बायो-टायलेट: स्वच्छता और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए। -
मोबाइल चार्जिंग पॉइंट: हर सीट पर उपलब्ध। -सीसीटीवी कैमरे: यात्रियों की सुरक्षा के लिए। -
पीओएस मशीन: डिजिटल भुगतान की सुविधा। -
वाई-फाई: इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए। -
ट्रेन का संभावित टाइम टेबल निम्नलिखित है: -
भागलपुर से प्रस्थान: शाम 6:00 बजे -पटना पहुंचना -
रात 10:30 बजे -डीडीयू पहुंचना -
सुबह 3:00 बजे -प्रयागराज पहुंचना -
सुबह 5:30 बजे कानपुर पहुंचना -
सुबह 8:00 बजे -आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) पहुंचना
इस नई ट्रेन से लोगों को कई लाभ मिलेंगे
-
तेज यात्रा: सुपरफास्ट होने के कारण यात्रा का समय कम होगा। -
बेहतर कनेक्टिविटी: बिहार के विभिन्न शहरों के बीच संपर्क बढ़ेगा। -
आर्थिक विकास: व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। -
रोजगार के अवसर: ट्रेन से जुड़ी सेवाओं में नौकरियां बढ़ेंगी। -
यात्रियों की सुविधा: आधुनिक सुविधाओं से यात्रा आरामदायक होगी।
टिकट बुकिंग और किराया
पर्यटन को बढ़ावा
-
बिहार के ऐतिहासिक स्थलों तक पहुंच आसान होगी। रोजगार सृजन: ट्रेन से जुड़ी सेवाओं में नए रोजगार के अवसर बनेंगे। -
सामाजिक प्रभाव शिक्षा के अवसर: छात्रों के लिए बड़े शहरों तक पहुंच आसान होगी। स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच: बेहतर चिकित्सा सुविधाओं वाले शहरों तक यात्रा सुगम होगी। -
सांस्कृतिक आदान-प्रदान: विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ेगा।
विक्रमशिला एक्सप्रेस में भीड़ को कम करने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया था। विक्रमशिला एक्सप्रेस की तरह ही रोजाना भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए एक और सुपरफास्ट ट्रेन को रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। संचालन तिथि, ट्रेन संख्या और किराया जल्द जारी करने की उम्मीद है। -यूएस झा, प्रिंसिपल चीफ कामर्शियल मैनेजर, पूर्व रेलवे।
ये भी पढ़ें
Ara News: आरा से चलने वाली इस ट्रेन का समय बदला, यात्रा करने से पहले देख लें टाइम टेबल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।