Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: आरा से चलने वाली इस ट्रेन का समय बदला, यात्रा करने से पहले देख लें टाइम टेबल

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 01:51 PM (IST)

    Ara News आरा-रांची एक्सप्रेस का परिचालन 26 और 28 जनवरी को आरा से एक घंटे पुनर्निर्धारित समय पर किया जाएगा। इसके अलावा उर्स मेला के दौरान तीन जोड़ी ट्रेनें चिचाकी स्टेशन पर रुकेंगी। बता दें कि आरा से रांची जाने के लिए सबसे अच्छी ट्रेन मानी जाता है। धनबाद मंडल के गझंडी कोडरमा एवं हीरोडीह के बीच विकास कार्य किया जाएगा।

    Hero Image
    आरा-रांची एक्सप्रेस का समय बदला (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। Ara News: भारतीय रेलवे की ओर से धनबाद मंडल के गझंडी, कोडरमा एवं हीरोडीह के बीच 26 से 31 जनवरी तक विकास कार्य किया जाएगा। इसके मद्देनजर आरा और रांची के मध्य चलायी जाने वाली गाड़ी आरा-रांची एक्सप्रेस का परिचालन 26 एवं 28 जनवरी को आरा से एक घंटे पुनर्निर्धारित समय पर किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से जरूर ले लें जानकारी

    बता दें कि यात्रा करने से पहले एक बार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी जरूर ले लीजिए। ट्रेन का सही और दुरुस्त टाइम टेबल का पता चल जाएगा।

    उर्स मेले के दौरान रुकेंगी 3 जोड़ी ट्रेनें

    उर्स मेला के दौरान चिचाकी स्टेशन पर रुकेंगी तीन जोड़ी ट्रेनें रेलवे द्वारा अजमेर शरीफ में उर्स मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु 5 से 19 फरवरी तक तीन जोड़ी ट्रेनों का चिचाकी स्टेशन पर अस्थायी ठहराव करने का निर्णय लिया गया है।

    यहां पर हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस तथा धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस पांच से 19 फरवरी तक चिचाकी स्टेशन पर दो-दो मिनट के लिए रुकेगी।

    जमुई के कटौना हाल्ट पर शुरू होगा ट्रेन का ठहराव

    सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही कटौना हाल्ट पर पूर्व की भांति ट्रेन का ठहराव शुरू होगा। रेलवे द्वारा उन 12 हाल्ट का आकलन के लिए संबधित अधिकारी को पत्र जारी किया गया है।जिन हाल्ट पर ट्रेन के ठहराव शुरू होने में आने वाले खर्च,ट्रैफिक व्यवस्था,अनुदान और श्रमदान सहित अन्य चीजों की जानकारी मांगी है।जिसमे कटौना हॉल्ट भी शामिल है।

    जिससे कटौना सहित आसपास के लोगों को उम्मीद की किरण जग गई है।बताया जाता है कि शुक्रवार को रेलवे के अधिकारी हॉल्ट पर पहुच जायजा लिया।बताया कि उक्त जगह पर एक अंडर पास रास्ता भी बनाने की योजना है।साथ ही नजदीकी स्टेशन की दूरी को भी देखा जा रहा है।

    स्थानीय मुखिया कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि हॉल्ट पर आए अधिकारियों द्वारा उन्हें आश्वासन किया गया है हॉल्ट की प्लेटफार्म की लंबाई 300 मीटर सहित अन्य सुविधा को लेकर रिपोर्ट बनाया गया है।

    हमारे अनशन की वजह से हुआ संभव: जिलाध्यक्ष

    इधर उम्मीद की किरण मिलते ही कोरोना काल के बाद से लगातार राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के बैनर तले आमरण अनशन की अगुवाई कर रहे जिलाध्यक्ष चंद्रचूड सिंह ने बताया कि शांति तरीके से आमरण अनशन कर रहे उपाध्यक्ष राजेश दुबे सहित अन्य ग्रामीणों की सहभागिता से आज ये दिन देखने को मिल रहा है।

    एक साल में हॉल्ट पर सारी सुविधा बनकर तैयार हो जाएगी।जल्द ही इस हॉल्ट पर पूर्ववत की तरह ट्रेन का ठहराव शुरू होगा।इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा सहित कटौना,डाढा,तेतरिया,सुग्गी,सुदामापुर,भंडारी सहित अन्य ग्रामीणों की संघर्ष की जीत बताई है।

    ये भी पढ़ें

    Ara News: आरा के रेलवे कर्मचारियों के लिए बदला नियम, ऊपर से आ गया ऑर्डर; जल्द होगा लागू

    Bhagalpur News: कैसा होगा न्यू भागलपुर स्टेशन? एक-एक जानकारी आई सामने; पढ़कर दिल हो जाएगा खुश