Ara News: आरा से चलने वाली इस ट्रेन का समय बदला, यात्रा करने से पहले देख लें टाइम टेबल
Ara News आरा-रांची एक्सप्रेस का परिचालन 26 और 28 जनवरी को आरा से एक घंटे पुनर्निर्धारित समय पर किया जाएगा। इसके अलावा उर्स मेला के दौरान तीन जोड़ी ट्रेनें चिचाकी स्टेशन पर रुकेंगी। बता दें कि आरा से रांची जाने के लिए सबसे अच्छी ट्रेन मानी जाता है। धनबाद मंडल के गझंडी कोडरमा एवं हीरोडीह के बीच विकास कार्य किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, पटना। Ara News: भारतीय रेलवे की ओर से धनबाद मंडल के गझंडी, कोडरमा एवं हीरोडीह के बीच 26 से 31 जनवरी तक विकास कार्य किया जाएगा। इसके मद्देनजर आरा और रांची के मध्य चलायी जाने वाली गाड़ी आरा-रांची एक्सप्रेस का परिचालन 26 एवं 28 जनवरी को आरा से एक घंटे पुनर्निर्धारित समय पर किया जाएगा।
रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से जरूर ले लें जानकारी
बता दें कि यात्रा करने से पहले एक बार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी जरूर ले लीजिए। ट्रेन का सही और दुरुस्त टाइम टेबल का पता चल जाएगा।
उर्स मेले के दौरान रुकेंगी 3 जोड़ी ट्रेनें
जमुई के कटौना हाल्ट पर शुरू होगा ट्रेन का ठहराव
सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही कटौना हाल्ट पर पूर्व की भांति ट्रेन का ठहराव शुरू होगा। रेलवे द्वारा उन 12 हाल्ट का आकलन के लिए संबधित अधिकारी को पत्र जारी किया गया है।जिन हाल्ट पर ट्रेन के ठहराव शुरू होने में आने वाले खर्च,ट्रैफिक व्यवस्था,अनुदान और श्रमदान सहित अन्य चीजों की जानकारी मांगी है।जिसमे कटौना हॉल्ट भी शामिल है।
जिससे कटौना सहित आसपास के लोगों को उम्मीद की किरण जग गई है।बताया जाता है कि शुक्रवार को रेलवे के अधिकारी हॉल्ट पर पहुच जायजा लिया।बताया कि उक्त जगह पर एक अंडर पास रास्ता भी बनाने की योजना है।साथ ही नजदीकी स्टेशन की दूरी को भी देखा जा रहा है।
स्थानीय मुखिया कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि हॉल्ट पर आए अधिकारियों द्वारा उन्हें आश्वासन किया गया है हॉल्ट की प्लेटफार्म की लंबाई 300 मीटर सहित अन्य सुविधा को लेकर रिपोर्ट बनाया गया है।
हमारे अनशन की वजह से हुआ संभव: जिलाध्यक्ष
इधर उम्मीद की किरण मिलते ही कोरोना काल के बाद से लगातार राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के बैनर तले आमरण अनशन की अगुवाई कर रहे जिलाध्यक्ष चंद्रचूड सिंह ने बताया कि शांति तरीके से आमरण अनशन कर रहे उपाध्यक्ष राजेश दुबे सहित अन्य ग्रामीणों की सहभागिता से आज ये दिन देखने को मिल रहा है।
एक साल में हॉल्ट पर सारी सुविधा बनकर तैयार हो जाएगी।जल्द ही इस हॉल्ट पर पूर्ववत की तरह ट्रेन का ठहराव शुरू होगा।इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा सहित कटौना,डाढा,तेतरिया,सुग्गी,सुदामापुर,भंडारी सहित अन्य ग्रामीणों की संघर्ष की जीत बताई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।