Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hajipur News: ग्वालियर-बरौनी मेल में चल रही थी चेकिंग, बोरी खोलते ही मचा हड़कंप; आरोपी मौके से गिरफ्तार

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 01:28 PM (IST)

    Hajipur News आरपीएफ ने सोनपुर-छपरा रेलखंड के दिघवारा स्टेशन पर एक तस्कर को 274 पीस अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक रूपेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अभिमन्यु कुमार है जिसके पास से 49.320 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसकी कीमत 32880 रुपये है। उसे सोनपुर जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया है।

    Hero Image
    बरौनी ग्वालियर मेल में बोरी में मिली शराब (जागरण)

    संवाद सहयोगी, सोनपुर।  आरपीएफ ने सोनपुर-छपरा रेलखंड के दिघवारा स्टेशन पर 274 पीस अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक रूपेश कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक बिपिन कुमार, आरक्षी कौशल किशोर के साथ दिघवारा स्टेशन पर प्रतिबंधित सामानों की चेकिंग कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान गाड़ी संख्या 11123 डाउन ग्वालियर-बरौनी मेल से स्टेशन पर उतरते हुए एक व्यक्ति अभिमन्यु कुमार उम्र 25 वर्ष, पिता दिलीप सिंह, घर आजाद नगर, थाना मुफ्फसिल, जिला सारण को एक बोरे में 274 पीस फ्रूटी आफिसर्स च्वाइस अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया।

    उसके पास से बरामद अंग्रेजी शराब की मात्रा 49.320 लीटर तथा कीमत 32,880 रुपये आंकी गई है। कागजी प्रक्रिया के बाद उसे सोनपुर जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया है।

    चलती ट्रेन में चोरी करने वाले शातिर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

    दानापुर रेलमंडल के विभिन्न ट्रेनों में सुबह के समय चलती ट्रेन से यात्रियों की सामान चोरी करने वाले एक शातिर चोर गिरोह के सरगना को रेल पुलिस ने खुसरूपुर से गिरफ्तार किया है।

    रेल पुलिस उपाधीक्षक(पूर्वी) मुकुल परिमल पांडेय के निर्देशन में रेल पोस्ट प्रभारी मनोज कुमार ने खुसरूपुर के प्लेटफार्म संख्या से पटना सिटी निवासी संतोष सोनी एवं कल्लू चूड़ामण को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

    गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध विभिन्न रेल अपराध मामले में पुलिस को लंबे समय से खोज थी। हालिया मामला रेल थाना पटना एवं रेल थाना बिहारशरीफ से जुड़ा है। गिरोह ने बिहारशरीफ के एक यात्री की बैग से पटना फतुहा के बीच दानापुर राजगीर इंटरसिटी से 16 लाख रुपये का जेवरात गायब कर दिया था।

    तकनीकी अनुसंधान एवं स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्ध की पहचान की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी संभव हुई।

    उन्होंने बताया कि पूर्व में गिरोह के सरगना के घर से बड़ी मात्रा में महिलाओं के जेवर, पर्स आदि बरामद हुए थे, लेकिन वह फरार हो गया था। गिरफ्तार आरोपितों को रेल थाना बिहारशरीफ को सौंप अग्रेत्तर कारवाई की जा रही है।

    पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर कई ट्रेनें कैंसिल

    प्रयाग में बुधवार को अमृत स्नान को लेकर हुई भारी भीड़ के कारण पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया। जिससे अन्यत्र जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई। भभुआ रोड स्टेशन का अपलाइन का प्लेटफार्म सूना पड़ा था।

    डाउन लाइन में आने वाली ट्रेनों में कुंभ स्नान कर प्रयाग से लौटने वाले यात्रियों की भीड़ थी। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ के अधिकारी व जवान प्लेटफार्म पर तैनात दिखे।

    भभुआ रोड स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट प्रभारी रामजी लाल बुनकर के नेतृत्व में जवान तैनात रहे। गया से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन या प्रयागराज की तरफ जाने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रेल प्रशासन द्वारा रद्द कर दिया गया था।

    ये भी पढ़ें

    Ara News: आरा के रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, मिली इन 3 ट्रेनों की सौगात; 31 मार्च तक मिलेगी सेवा

    Patna News: पटना में अचानक क्यों चलने लगा बुलडोजर? अधिकारियों के आगे किसी की नहीं चली; जुर्माना तक भरना पड़ा