Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: आरा के रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, मिली इन 3 ट्रेनों की सौगात; 31 मार्च तक मिलेगी सेवा

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 03:49 PM (IST)

    Ara News आरा जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों के फेरे का विस्तार किया गया है। राजेंद्र नगर कामाख्या सिलीगुड़ी कैपिटल एक्सप्रेस पटना कोलकाता गरीब रथ और दानापुर जयनगर इंटरसिटी ट्रेनों के फेरे में वृद्धि की गई है। अब ये ट्रेनें 31 मार्च तक चलेंगी। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को सहूलियत होगी। गरीब रथ स्पेशल में कुल 22 फेरे कि वृद्धि कि गई है।

    Hero Image
    आरावासियों को 3 ट्रेनों की सौगात (जागरण)

    जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों के फेरे का विस्तार किया गया है। आरा जंक्शन से स्पेशल के तौर पर चलाई जा रही राजेंद्र नगर कामाख्या, सिलीगुड़ी कैपिटल एक्सप्रेस, पटना कोलकाता गरीब रथ व दानापुर जयनगर इंटरसिटी के फेरे में वृद्धि की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पहले इन सभी गाड़ियों का परिचालन 31 जनवरी तक के लिए अधिसूचित किया गया था, लेकिन पूर्व मध्य रेल द्वारा जारी पत्र के अनुसार अब इनका परिचालन में 31 मार्च तक विस्तार कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 03319/20 आरा राजेंद्र नगर कामाख्या /सिलीगुड़ी कैपिटल एक्सप्रेस और 03303/04 आरा दानापुर जयनगर स्पेशल इंटरसिटी में कुल 59 फेरो में वृद्धि कि गई है, जिनका परिचालन अब 31 मार्च तक किया गया है।

    वहीं गाड़ी 03347/48 आरा पटना कोलकाता त्रि-साप्ताहिक गरीब रथ स्पेशल में कुल 22 फेरे कि वृद्धि कि गई है, जिसका अब 30 मार्च तक परिचालन कराया जाएगा।

    ट्रेन छूटने वाले 47 यात्रियों ने कराया टिकट कैंसिल

    फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर सोमवार की देर रात जोगबनी आनंद बिहार सीमांचल ट्रेन से कुंभ स्नान के लिए जा रहे यात्रियों में अप्रत्याशित भीड़ होने के कारण ट्रेन छूटने वाले 47 यात्रियों ने सोमवार को अपना टिकट कैंसिल कराया।

    इन सभी यात्रियों का जोगबनी आनंद बिहार ट्रेन सोमवार की रात भीड़ के बीच भगदड़ होने के कारण छूट गया था। जिससे यह सभी यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए थे। मालूम हो कि कुंभ स्नान को लेकर हो रही भीड़ के कारण यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

    वहीं जोगबनी से मात्र एक ट्रेन सीमांचल एक्सप्रेस ही प्रयागराज जाती है। जिसके कारण ट्रेन में काफी भीड़ हो रही है। भीड़ के कारण महिलाएं एवं बच्चे जिनका रिजर्वेशन भी रहता है, बावजूद वह ट्रेन में नहीं चढ़ पा रहे हैं। सोमवार की रात को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां कई यात्री ट्रेन का गेट पकड़ कर यात्रा करते हुए नजर आए।

    यात्रा से वंचित कई यात्रियों ने स्टेशन पर किया हंगामा

    वहीं यात्रा से वंचित होने वाले कई यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर प्रदर्शन भी किया था। मामले में पूछे जाने पर स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा ने कहा कि ट्रेन में भीड़ होने के कारण यात्रियों का ट्रेन छूटा था। कई यात्रियों को जानकारी प्रदान करते हुए उनका टिकट कैंसिल कराया गया।

    उन्होंने बताया कि लगभग 37 जनरल टिकट कैंसिल कराया गया। जबकि 10 आरक्षण टिकट जो आनलाइन बनाया गया था, उसका टीडीआर फाइल करते हुए कैंसिल करने का प्रोसेस यात्रियों को बताया गया।

    Bihar News: बिहार के लोगों की बल्ले-बल्ले, अब 15 हजार कमाने वालों को भी मिलेगा पीएम आवास योजना

    Patna Traffic News: पटना जाने वाले ध्यान दें..., आज रात से इन इलाकों में भारी वाहनों की 24 घंटे तक नो एंट्री