Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: पटना में अचानक क्यों चलने लगा बुलडोजर? अधिकारियों के आगे किसी की नहीं चली; जुर्माना तक भरना पड़ा

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 03:24 PM (IST)

    Patna News पटना शहर में चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को नगर निगम के अलग-अलग अंचलों में अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 92 हजार जुर्माना वसूला गया। नूतन राजधानी पाटलिपुत्र बांकीपुर और दानापुर अंचलों में अतिक्रमण हटाया गया और कई ठेले जब्त किए गए। बता दें कि बिहार के प्रत्येक जिले में बुलडोजर की कार्रवाई चल रही है।

    Hero Image
    पटना में 5 से अधिक जगह चला बुलडोजर (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना शहर में चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को नगर निगम के अलग-अलग अंचलों में अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 92 हजार जुर्माना वसूला गया। नूतन राजधानी अंचल में विकास भवन के चारों तरफ बुलडोजर लगाकर  नेहरू पथ, राजा बाजार, जगदेव पथ मोड़ के आगे तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान तीन ठेले जब्त किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साढ़े तीन हजार जुर्माना भी वसूला गया। पाटलिपुत्र अंचल में दीघा एफसीआई से दीघा नहर तक सड़क के दोनों तरफ एवं पोस्ट आफिस रोड में अभियान चलाते हुए दो झोपड़ियां तोड़ी गई। गुमटी, चौकी एवं स्टैंड समेत 10 कैरेट जब्त किए गए।

    बांकीपुर अंचल में बारी पथ एवं नाला रोड से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया

    बांकीपुर अंचल में बारी पथ एवं नाला रोड से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। यहां भी तीन ठेले जब्त कर लिए गए। इस अंचल में 29,000 हजार जुर्माना वसूला गया। दानापुर नगर परिषद क्षेत्र में लक्ष्मी जगत पेट्रोल पंप से सुधा बूथ मंगलम कालोनी एवं अभियंता नगर मोड़ तक अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। इस अंचल में 59,600 जुर्माना वसूल किया गया।

    दानापुर में भी चला बुलडोजर

    दानापुर नगर परिषद द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को नेहरूपथ के दक्षिणी सर्विस लेन आरपीएस मोड़ से शुरू होकर सगुना मोड़ एवं उतरी सर्विस लेन में सगुना से अभियंतानगर तक अभियान चला। इस दौरान सड़क पर व्याप्त स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया।

    टीम को पहुंचते ही अतिक्रमणकारियो में अफरातफरी मच गई। इस क्रम में अतिक्रमण करने वालों से करीब 60 हजार रूपये दंड स्वरूप वसूले गए।

    कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में दंडाधिकारी सुनील कुमार सिंह, नगर प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह, अमरेन्द्र कुमार समेत कर्मी मौजूद रहे। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि हमारा उद्धेश्य दानापुर को अतिक्रमण मुक्त करना है।

    इसके कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों व उत्सव हाल के व्यवस्थापकों से पार्किंग की व्यवस्था करने की बात कही।

    बता दें कि पटना में कई जगहों पर आए दिन बुलडोजर चलाया जा रहा है ताकि शहर को जाम से मुक्ति दिलाया जा सके। जाम लगने के कारण पटना में ही कई गाड़ियां फंस जाती हैं। जिसके चलते लोगों को अपने शहर पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोग 2 से 3 घंटे देरी से घर पहुंच रहे हैं।

    ये भी पढ़ें

    Bihar School News: बिहार में प्राइवेट के छात्रों से आगे निकले सरकारी के बच्चे, नीतीश सरकार के लिए बड़ी सफलता

    Bihar News: बिहार के लोगों की बल्ले-बल्ले, अब 15 हजार कमाने वालों को भी मिलेगा पीएम आवास योजना