Hajipur News: महनार में 7 बम मिलने से हड़कंप; मौके पर पहुंची पुलिस की टीम; लोगों की जुटी भीड़
Hajipur News हाजीपुर के महनार थाना क्षेत्र में सात सुतली से बांधे हुए बम मिले हैं। बम मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गए और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बम को पानी भरे बाल्टी में रख दिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। खेत में बम किसने रखा इसका पता लगाना मुश्किल हो रहा है।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हाजीपुर के महनार थाना क्षेत्र के करनौती पंचायत के शेखपुरा गांव में खेत में बम मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर अफरातफरी मच गई। बम मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गए। लोगों ने घटना की जानकारी महनार थाना की पुलिस को दी है।
सभी बम को पानी भरे बाल्टी में रखा
मौके पर पुलिस पहुंचकर सभी बम को पानी भरा बाल्टी में रख दिया। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। बताया गया कि गांव में सुनसान इलाके में सात सुतली से बांधे हुए बम को रास्ते से जाते हुए लोगों ने देखा। बम मिलने की सूचना आग की तरह फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस बम को पानी भरा बाल्टी में रख दिया।
महनार थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली कि करनौती पंचायत स्थित खेत में सुतली से बांधे हुए कुछ बम मिले हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बम को पानी भरा बाल्टी में रख दिया गया। इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गई।
वैशाली जिले में 22 लोग गिरफ्तार
वैशाली जिले में विशेष अभियान के तहत पुलिस ने लूट, हत्या, एनडीपीएस एक्ट, वारंट और उत्पाद अधिनियम में 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि बुधवार को जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्रों में अभियान चलाकर 22 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
जिसमें लूट के मामले में एक, हत्या के मामले में एक, एनडीपीएस एक्ट के मामले में एक, उत्पाद अधिनियम के मामले में सात और वारंट में 12 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
हाजीपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत हुई गिरफ्तारी
नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एनडीपीएस एक्ट के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट मामले में जढुआ बागटोला निवासी पप्पू साह के पुत्र निखिल कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि गत 17 सितंबर को जढुआ ओपी पुलिस जढुआ पुल सर्विस रोड के निकट छापेमारी कर 17.23 ग्राम स्मैक के साथ सन्नी कुमार को गिरफ्तार की थी। उस दौरान आधा दर्जन व्यक्ति भाग गए थे। जिसमें सन्नी कुमार सहित सात के विरुद्ध प्राथमिकी की गई थी। इसी मामले में निखिल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वहीं जिले में विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्रों में चलाए गए विशेष अभियान में 24 कुर्की वारंट का निष्पादन किया गया। जबकि वाहन चालकों से 83 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूली की गई। इस दौरान 160 लीटर देसी शराब, दो बाइक और एक कार बरामद की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।