Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hajipur News: हाजीपुर में महात्मा गांधी सेतु पर भीषण कार हादसा, मची चीख-पुकार; एक की मौत और 6 घायल

    Hajipur News हाजीपुर में महात्मा गांधी सेतु के पास सुबह-सुबह एक कार हादसा हुआ जिसमें एक युवक की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल और फिर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची गंगा ब्रिज थाना की पुलिस ने सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया।

    By Ravikant Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 30 Jan 2025 08:56 AM (IST)
    Hero Image
    सुबह-सुबह हाजीपुर में भीषण सड़क हादसा (जागरण)

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Hajipur News: हाजीपुर में सुबह-सुबह बड़ा कार हादसा हुआ है। दरअसल, महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर एक के नजदीक एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि 6 व्यक्ति घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पहुंची गंगा ब्रिज थाना की पुलिस ने सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया।

    घायल को अस्पताल ले जाते लोग

    मृतक और घायल की हुई पहचान

    मृतक सारण जिले के नया गांव थाना के डुमरी गांव निवासी वैद्यनाथ सिंह के 35 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश सिंह थे। वहीं, घायलों में अमित कुमार, हर्ष कुमार, रंगोली कुमारी,रवि रंजन कुमार, पिंकी देवी और अंशु कुमार हैं। सभी पटना की तरफ से लौट रहे थे। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना बीते देर रात्रि की बताई गई।

    किसी का सिर फटा तो किसी का पैर टूट

    घायल रवि रंजन कुमार एवं रंगोली कुमारी सारण जिले के शेख डूमरी निवासी बताई जा रही हैं। पिंकी देवी का पैर फ्रैक्चर हो गया। ‌ जबकि सोनू कुमार का सिर फट गया। हादसे के संबंध में बताया गया कि सभी लोग एक कार पर सवार होकर अपने घर से पटना किसी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे।

    कार डिवाइडर से टकराकर हो गई क्षतिग्रस्त

    पटना से लौटने के दौरान महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर एक के निकट अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकरा गई। मौके पर अफरातफरी मच गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ‌घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया।

    पुलिस ने क्षतिग्रस्त कर को करी मशक्कत के बाद घटनास्थल से हटाया। घटना की जानकारी मृतक के परिवार वालों के द्वारा नगर थाने की पुलिस को दी गई। ‌ सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने कागज़ी प्रक्रिया के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद स्वजन शव लेकर गांव चले गए। स्वजन का रोते-रोते बुरा हाल है।‌ जयप्रकाश सिंह के दो पुत्र और एक पुत्री है।

    हाजीपुर में स्कॉर्पियो सवार बदमाश गिरफ्तार

    औद्योगिक क्षेत्र थाने और गंगा ब्रिज थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के सहदुल्लापुर गांव से स्कॉर्पियो सवार एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गाड़ी से काफी मात्रा में नकद रुपये बरामद किया है। पुलिस की कार्रवाई देखकर गाड़ी पर सवार अन्य चार लोग भागने में सफल हो गए। इस मामले में जांच प्रभावित होने का हवाला देते हुए पुलिस ने कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।

    जानकारी के अनुसार बुधवार को औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस इंडस्ट्रियल एरिया में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो चालक पुलिस को देखकर गाड़ी घुमा कर भागने लगा। स्कॉर्पियो को भागते देख पुलिस ने शक के आधार पर उसका पीछा शुरु कर दिया।

    इस दौरान गाड़ी को गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के दियारे की तरफ जाते देख औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस ने इसकी सूचना गंगा ब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी को देकर सहदुल्लापुर गांव में आगे से घेराबंदी करा दी।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: बिहार में जदयू सांसद की गुंडागर्दी, पत्रकारों को जमीन पर पटककर पीटा, गाली-गलौज का भी आरोप

    Bihar Teacher News: बिहार में सभी प्राइमरी स्कूल में बदला नियम, शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया ऑर्डर