Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hajipur News: बिहार के राघोपुर में दिल दहलाने वाली वारदात, नवविवाहिता को दी ऐसी मौत कि कांप उठा पूरा इलाका

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 11:59 AM (IST)

    Hajipur News वैशाली के राघोपुर में नवविवाहिता को उसके ससुराल वालों ने मौत के घाट उतार दिया और शव को बोरे में बंद कर गंगा नदी में फेंक दिया। भनक लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। महिला का शव नहीं मिलने पर पुलिस को शक हुआ और सीधे गंगा घाट पहुंच गई। फिर काफी कोशिश के बाद जाकर शव मिला।

    Hero Image
    राघोपुर में नवविवाहिता की हत्या से मचा हड़कंप (जागरण)

     संवाद सूत्र, राघोपुर (वैशाली)। Hajipur News: वैशाली के राघोपुर थाना क्षेत्र के केवल घाट गंगा नदी किनारे से सात घंटे तक खोजबीन के बाद पुलिस ने एक नवविवाहिता का शव बालू के बोरे से बंधी हालत में बरामद किया। मृत महिला राघोपुर थाने के चांदपुरा गांव निवासी दीपक कुमार की 19 वर्षीय पत्नी हीरावती कुमारी बताई गई है। महिला के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज में बाइक और नगद रुपए नहीं देने के कारण हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से नदी में शव फेंकने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ससुराल के 7 लोगों के खिलाफ FIR

    महिला के पिता समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के धमौन निवासी नरेश राय ने महिला के पति, सास, ससुर, बहन समेत सात नामजद लोगों के विरुद्ध राघोपुर थाने में प्राथमिकी कराई है। बताया गया है घटना की सूचना पर महिला के पिता एवं अन्य लोग उसके घर पहुंचे। जहां घर में ताला बंद था और सभी फरार थे। स्वजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

     काफी तलाशी के बाद बालू के बोरे में बंधा मिला शव

    सूचना मिलते ही राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार मौके पर पहुंचकर मायके वालों के साथ शव की तलाश में जुट गए। काफी खोजबीन के बाद लोगों ने नदी किनारे बालू के गड्ढे देखकर शक के आधार पर नदी में तलाश करनी शुरु कर दी। लगभग सात घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से गंगा नदी से महिला का शव को बरामद कर लिया गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है।

    Ara News: आरा जंक्शन पर भीड़ हो जाएगी कम, रेलवे ने बनाया धांसू प्लान; यात्रियों की टेंशन होगी दूर6 महीने पहले ही हुई थी शादी

    समस्तीपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के धमौन रिगा गांव निवासी नरेश राय ने बताया कि छह माह पूर्व उसने अपनी बेटी हीरावती कुमारी की शादी चांदपुरा गांव निवासी सनमुखी राय के पुत्र दीपक कुमार के साथ की थी। ससुराल वाले पांच लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे।

    रुपये नहीं देने के कारण ससुराल वाले शादी के बाद उनकी बेटी को एक बार भी मायके नहीं जाने दिया। दो दिन पूर्व वह अपनी बेटी के घर पहुंच कर उसके ससुराल वाले से बेटी को विदा करने के लिए कहा था, लेकिन ससुराल वालों ने पहले पैसा देने के बाद ही लड़की विदा करने की बात कहकर लौटा दिया था।

    इस संबंध में राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि चांदपुरा गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव को नदी में फेंके जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी गई है।

    मृतका के ससुराल पक्ष के लोग घर बंद कर फरार है। महिला के पिता ने उसके पति, सास, ननद समेत सात नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

    Kaimur News: दिव्यांग पुत्र की पहले आंख फोड़ी, फिर पैर की अंगूली काटी; इसके बाद हैवान पिता ने...