Bihar Arts Topper 2025: बाइक मैकेनिक की बेटी बनी आर्ट्स की बिहार टॉपर, फ्यूचर प्लानिंग सुनकर सबने की तारीफ
Hajipur News बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में वैशाली जिले की अंकिता कुमारी ने आर्ट्स में स्टेट टॉपर बनकर अपने जिले और प्रखंड का नाम रोशन किया है। वह एक कमजोर परिवार से आती हैं और उनके पिता बाइक मैकेनिक हैं। टॉपर अंकिता ने कहा कि वह एक अच्छी शिक्षिका बनकर और भी गरीब एवं प्रतिभाशाली बेटियों को टॉपर बनना चाहती है।

संवाद सूत्र, चेहराकलां (वैशाली)। Hajipur News: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में वैशाली जिले के चेहराकलां प्रखंड स्थित बीएन उच्चतर सेकेंडरी स्कूल सेहान की छात्रा अंकिता कुमारी ने आर्ट्स में स्टेट टापर बनी है। जिससे प्रखंड ही नहीं पूरे जिले के लोगों में खुशी है। शिक्षा जगत से जुड़े लोग और शिक्षक अंकिता कुमारी की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। अंकिता कुमारी को बधाई देने वाले का तांता लगा हुआ है।
परीक्षा परिणाम आते ही बीएन उच्चतर सेकेंडरी स्कूल सेहान के प्राचार्य ब्रज किशोर कुमार समेत अन्य शिक्षकों में खुशी का माहौल बन गया। बिहार टापर अंकिता कुमारी को विद्यालय में बुलाकर मिठाईयां खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अंकिता के पिता बाइक मैकेनिक हैं
अंकिता कुमारी प्राथमिक शिक्षा की शुरुआत राजकीय मध्य विद्यालय सेहान से शुरुआत की। अंकिता कुमारी चेहराकलां प्रखंड के अबाबकरपुर गांव निवासी अनिल शर्मा की पुत्री हैं। उनके पिता अनिल शर्मा लंबे अरसे से बाइक मैकेनिक हैं। सेहान हाट पर उनकी छोटी सी दुकान है। जबकि माता बेबी शर्मा गृहिणी हैं। अंकिता कमजोर परिवार से आते हुए भी अपनी मेहनत से सफलता पाई है।
अंकिता ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने कारण वह अपनी माता के कार्यों में हाथ बटाया करती थी। अंकिता कुमारी के पिता अनिल शर्मा बाइक मिस्त्री होते हुए भी योगा के काफी शौकीन हैं। वह समय-समय पर लोगों को योगा कराया करते है।
शिक्षिका बनकर दूसरी बच्चियों को टॉपर बनाना चाहती हैं अंकिता
बिहार की आर्ट्स टापर अंकिता कुमारी ने कहा कि वह शिक्षिका बनकर जिस तरह वह टॉपर बनी है, उसी तरह अन्य छात्र-छात्राओं को भी टॉपर बनाने की कोशिश करेगी।
उसके माता-पिता को घर नहीं होने के बावजूद भी अंकिता कुमारी के बिहार टापर होने पर खुशी जाहिर की। अंकिता कुमारी के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित होने की सूचना मिल रही है।
सोनपुर कसमर की सानिया को इंटर कला में 470 अंक मिला
स्थानीय कसमर गांव की बेटी सानिया कुमारी ने इंटर कला संकाय में 94 प्रतिशत में 470 अंक हासिल कर सफलता पाई है। परिणाम घोषित होते ही उसके घर में जश्न का माहौल है। हरियाणा में दैनिक कामगार उसके पिता उमेश कुमार सिंह और गृहिणी मां बबिता देवी सफलता से गदगद हैं।
कसमर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोतिउर रहमान ने बताया कि सानिया मैट्रिक परीक्षा में भी 463 अंक हासिल कर राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त की थी। सानिया ने बताया कि उसका अगला लक्ष्य बीएससी की प्रवेश परीक्षा पास करना है।
सानिया की उपलब्धि पर जदयू के प्रांतीय नेता प्रियदर्शी कुमार चौरसिया के अलावा शिक्षक अविनाश कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, मृदुल चंद्र, बृजेश कुमार सिंह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
ये भी पढ़ें
Samastipur News: समस्तीपुर में 3 लड़कियों का रहा जलवा, बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में लहराया परचम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।