Samastipur News: समस्तीपुर में 3 लड़कियों का रहा जलवा, बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में लहराया परचम
Samastipur News बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम जारी हुआ। समस्तीपुर जिले में साइंस संकाय में स्नेहा कुमारी ने 470 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विवेक कुमार ने द्वितीय और बबली कुमारी व गौरव कुमार राज ने 467-467 अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनकी सफलता से पूरे जिले में खुशी की लहर है। बता दें कि आर्ट्स में अंकिता कुमारी ने पूरे बिहार में टॉप किया है।

जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। Samastipur News: बिहार बोर्ड की ओर से इंटर की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी हुआ। जिले में साइंस, कला व कामर्स संकाय में टाप तीन स्थान प्राप्त करने वालों में साइंस संकाय में इंटर गर्वमेंट राणा जर्नादन सिंह तारणी उच्च विद्यालय रासपुर की छात्रा स्नेहा कुमारी ने 470 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राजकीयकृत भागवत ठाकुर इंटर विद्यालय किशनपुर के छात्र विवेक कुमार ने द्वितीय और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रमैया भदैया, मोहिउद्दीनगर की छात्रा बबली कुमारी व राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसौली कोठी के छात्र गौरव कुमार राज ने 467-467 अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कला संकाय में इंटर राजकीयकृत रघुनंदन सेठ उच्च विद्यालय सिंघियाघाट की रोशिनी कुमारी ने 460 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
एएनडी कालेज शाहपुर पटोरी की छात्रा नीलिमा स्मृति ने 458 अंक लोकर द्वितीय और आरबी कालेज दलसिंहसराय की छात्रा अनामिका पोद्दार ने 456 लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कामर्स संकाय में आरबी कालेज दलसिंहसराय की छात्रा कशशि भारती ने 468 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इंटर सर्वोदय उच्च विद्यालय चांदचौर मथुरापुर की छात्रा नाजरीन खातून ने 462 अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बलिराम भगत महाविद्यालय की छात्रा अश्मिता रानी ने 461 अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रिजल्ट की घोषणा होते ही सक्रिय हुए छात्र
शहर से लेकर प्रखंड मुख्यालयों में रिजल्ट जानने के लिए लोग सक्रिय हो गए। सभी अपने मोबाइल पर रिजल्ट जानने को लेकर परेशान रहे।
इंटरनेट पर रिजल्ट लोड तो कर दिया गया, लेकिन वहां मात्र श्रेणी का पता चल पा रहा था। सफलता हासिल करने वाले छात्रों को अभिभावक बधाई देने के साथ उनके बेहतर करियर की कामना कर रहे थे। सफल छात्र-छात्राएं अब उच्च शिक्षा हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
इंटर परीक्षा का परिणाम जारी हुआ है। समस्तीपुर जिले के छात्रों ने बेहतर अंक प्राप्त किया है। शिक्षकों के प्रयास व छात्र-छात्राओं की मेहनत से इस तरह का रिजल्ट सामने आया है। आगे प्रयास रहेगा कि शिक्षकों की क्वालिटी में और भी सुधार किया जाएगा। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने से आने वाले दिनों अधिक से अधिक बच्चे सफलता हासिल करेंगे। - कामेश्वर प्रसाद गुप्ता जिला शिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर।
दलसिंहसराय: अनामिका बोली- आईएएस बनकर देश सेवा की तमन्ना
आरबी कालेज की आर्ट्स संकाय की छात्रा ने इंटर में की परीक्षा में 456 अंक लाकर जिला में तीसरा स्थान प्राप्त की है। दलसिंहसराय शहर के सरदारगंज मोहल्ले के निवासी रवि पोद्दार और नीलम देवी की पुत्री अनामिका ने जागरण की टीम से बात करते हुए बताया कि मेरे माता पिता के साथ शिक्षक और परिवार का बहुत सहयोग मिला।
उसने बताया कि प्रशासनिक सेवा में जाकर देश सेवा करने की इच्छा है। बहुप्रतिष्ठि परीक्षा यूपीएससी में बेहतर परिणाम देकर देश सेवा करना चाहती हूं। इसके लिए अभी से ही लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी में जुट जाऊंगी। पहले स्नातक अच्छे से पास कर लूं।
वहीं अनामिका की मां नीलम देवी कहती की बेटी की सफलता मेरे लिए बहुत मायने रखती है। मैं आज भी अपनी पढ़ाई नहीं करने से दुखी हूं। मैं चाहती हूं कि जो मैं नहीं कर पाई, वह मेरी बेटी कर लें।
अनामिका के पिता बक्सा बनाकर बच्चों को समुचित शिक्षा देने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। उनकी मेहनत को बेटी ने साकार कर दिखाया है। ये मेरे परिवार के साथ समाज के लिए खुशी की बात है।
ये भी पढ़ें
Bihar Board Topper Verification: टॉपर वेरिफिकेशन के लिए आया बुलावा, बिहार की इस छात्रा ने मारी बाजी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।