Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board Topper Verification: टॉपर वेरिफिकेशन के लिए आया बुलावा, बिहार की इस छात्रा ने मारी बाजी

    By Jagran NewsEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Sat, 22 Mar 2025 05:15 PM (IST)

    कटिहार की अल्पना कुमारी को पटना इंटरमीडिएट काउंसिल से टॉपर वेरिफिकेशन के लिए कॉल आया है। अल्पना ने बताया कि उसके बिहार में टॉप 10 विद्यार्थियों में आने की उम्मीद है। वहीं अल्पना के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। अल्पना की सफलता से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। छात्रा अल्पना कुमारी मेहनत के बल पर जिला सहित पूरे सूबे में रौशन कर रही है।

    Hero Image
    टॉपर वेरिफिकेशन के लिए आया बुलावा (जागरण)

    संवाद सूत्र, सालमारी (कटिहार)। कटिहार के आजमनगर बाजार स्थित पोद्दार टोली निवासी सत्यम पोद्दार की इकलौती पुत्री अल्पना कुमारी को विज्ञान विषय के लिये पटना इंटरमीडिएट काउंसिल से टॉपर वेरिफिकेशन के लिये कॉल आया। जिससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। वहीं, अल्पना बताती है कि उसके बिहार में टॉप 10 विद्यार्थियों में आने की उम्मीद है। बता दें कि छात्रा अल्पना मैट्रिक परीक्षा में भी 437 अंक प्राप्त की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। अल्पना बताती है कि सेल्फ स्टडी और नियमित मेहनत करने से सफलता अवश्य मिलती है। इंटरमीडिएट काउंसिल के द्वारा टॉपर वेरिफिकेशन के लिए अल्पना को बुलाये जाने पर आजमनगर बाजार के बबलू पोद्दार, विशाल पोद्दार, पंचायत समिति सदस्य राकेश पोद्दार, प्रेम पोद्दार, सनातन पोद्दार, अवधेश पोद्दार आदि ने कहा कि मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नही है।

    छात्रा अल्पना कुमारी अपनी मेहनत के बल पर लगातार क्षेत्र का नाम जिला सहित पूरे सूबे में रौशन कर रही है। गरीबी में रहकर भी छात्रा पढ़ाई में किसी से भी कम नही है। सूत्रों कि माने तो 23 मार्च तक इंटरमीडिएट काउंसिल के द्वारा रैंकिंग कराऐ जाने की संभावना जताई गई है।

    बिहार बोर्ड टॉपर के नाम कैसे फाइनल करता है?

    •  मार्क्स की दोबारा जांच: बेहतर मार्क्स वाले छात्रों की कॉपियों की दोबारा जांच की जाती है।
    •  हैंडराइटिंग मैच: इन परीक्षार्थियों की हैंडराइटिंग मैच कराई जाती है।
    •  इंटरव्यू: जब दोबारा कॉपी में नंबर सही मिलते हैं और राइटिंग का मिलान हो जाता है, तो टॉपर्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
    •  सवाल-जवाब: इस दौरान सब्जेक्ट एक्सपर्ट कैंडिडेट्स विषय से जुड़े सवाल पूछते हैं और छात्र-छात्राओं को कुछ सवाल सॉल्व करने के लिए भी दिए जाते हैं।

    बिहार बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा

    बिहार बोर्ड रिजल्ट को लेकर नया अपडेट सामने आया है। बिहार बोर्ड मार्च के अंत में 12वीं के रिजल्ट और दसवीं का रिजल्ट अप्रैल के फर्स्ट वीक में जारी कर सकता है। दोनों कक्षाओं के परिणाम अलग-अलग जारी किए जाएंगे। इस संबंध में बोर्ड अध्यक्ष ने जल्द से जल्द रिजल्ट आने की बात कही। बता दें कि बिहार बोर्ड परिणाम के मामले सबसे फास्ट है। टॉपर के फाइनल सेलेक्शन के बाद रिजल्ट जारी होने की पूरी संभावना है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Board 12th Result 2025: पढ़ें कैसे होता है टॉपर का चयन? जांची जाती हैं दोबारा कॉपी और होता है इंटरव्यू

    Bihar Board Result 2025: एग्जाम से कम टफ नहीं होता इंटरव्यू, पढ़ें बिहार बोर्ड क्यों लेता है दोबारा इम्तिहान