Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board 12th Result: एग्जाम से कम टफ नहीं होता इंटरव्यू, पढ़ें बिहार बोर्ड क्यों लेता है दोबारा इम्तिहान

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 09:09 AM (IST)

    बिहार बोर्ड की ओर से फिलहाल टॉपर्स की प्रक्रिया चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक आगामी कुछ दिनों में साक्षात्कार राउंड पूरा होने के बाद परिणाम को अंतिम रूप दिया जाएगा। संभव है कि 12वीं के नतीजे 23 मार्च 2025 के बाद जारी किए जाएं। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षार्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे चेक कर सकेंगे।

    Hero Image
    Bihar Board Result 2025: आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे परीक्षा परिणाम

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थियों को इंटरव्यू में शामिल होना होता है। यह साक्षात्कार भी परीक्षा से कम टफ नहीं होते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, बिहार बोर्ड इंटरव्यू राउंड के दौरान कई परीक्षक परीक्षार्थी से 30 से 40 सवाल पूछते हैं। इसके अलावा, टॉपर छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी में अपना इंट्रोडक्शन देना होता है। साथ ही, टॉपर्स स्टूडेंट्स की हैंडराइटिंग मैच कराई जाती है। इसके अलावा, किसी विषय विशेष में अगर बेहतर अंक हासिल किए हैं तो उससे जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं। अगर सभी सवालों के जवाब देने में परीक्षार्थी असमर्थ पाए जाते हैं तो फिर उन्हें टॉपर घोषित नहीं किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board Class 10th, 12th Result Date 2025: पढ़ें क्यों लेता है बिहार बोर्ड दोबारा टॉपर्स का इम्तिहान

    बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) दसवीं और बारहवीं परीक्षा के बाद टॉपर्स की इंटरव्यू लेने की प्रक्रिया शुरुआत इसलिए हुई थी, क्योंकि कुछ साल पहले 12वीं की आर्ट टॉपर रूबी  राय ने पॉलिटिकल साइंस को प्रोडिकल साइंस बता दिया था। रूबी को सब्जेक्ट का नाम भी ठीक से याद नहीं था। यह मामला सामने आने के बाद से काफी बवाल हुआ था। बोर्ड ने इस मामले पर अपनी सफाई भी दी थी। हालांकि, बाद में जब पूरा प्रकरण खुला तो मालूम हुआ कि छात्रा ने अपनी कॉपी खुद नहीं लिखी थी। इसके बाद, बोर्ड की काफी किरकिरी हुई थी। इसके बाद,  से बोर्ड ने साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। 

    BSEB Class 10, 12th Result Date 2025: पहले जारी हो सकते हैं 12वीं के नतीजे 

    बिहार बोर्ड दोनों कक्षाओं के परिणाम अलग-अलग जारी करेगा। पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए पहले इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है। इसके बाद, दसवीं कक्षा के नतीजे जारी हो सकते हैं।  इस संबंध में बोर्ड अध्यक्ष ने भी यह एलान किया था कि मार्च के आखिर में 12वीं के रिजल्ट और दसवीं का रिजल्ट अप्रैल के फर्स्ट वीक में जारी होंगे। 

    Bihar Board 12th Result 2025: इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं परीक्षा परिणाम 

    results.biharboardonline.com

    biharboardonline.bihar.gov.in

    Bihar Board Class 10th, 12th Result kab ayega 2025: इन डेट्स में हुई थी बिहार बोर्ड की परीक्षाएं 

    बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक से पंद्रह फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं, जबकि दसवीं कक्षा के एग्जाम 17 से 25 फरवरी, 2025 के बीच कराए गए थे। 

    यह भी पढ़ें: LIVE Bihar Board 12th Result 2025: पूरी होने वाली है टॉपर्स के इंटरव्यू की प्रक्रिया, इस तारीख तक जारी हो सकते हैं नतीजे