Madhubani News: किराना दुकानदार की बेटी सृष्टि बनी मधुबनी जिला टॉपर, कॉमर्स में बिहार में रही 3rd रैंक
Madhubani News मधुबनी की सृष्टि कुमारी ने बिहार बोर्ड इंटर कॉमर्स परीक्षा में 94.2% अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्हें 471 अंक मिले हैं। वह मधुबनी जिले में टॉपर हैं। बिहार में रौशनी कुमारी ने कॉमर्स में पहला स्थान प्राप्त किया है। कॉमर्स सब्जेक्ट में रौशनी कुमारी ने 475 नंबर और 95 फीसदी अंक के साथ टॉप किया है।

जागरण संवाददाता, मधुबनी। Madhubani News: मधुबनी के आरके कॉलेज की छात्रा सृष्टि कुमारी 94.2% (471 अंक) के साथ बिहार में तीसरा स्थान और पूरे जिले में टॉप किया है। इनके दादा शत्रुघ्न पंजीयार महिला कॉलेज मधुबनी में प्रोफेसर हैं। पिता शिशिर पंजियार (व्यवसायी) सुभाष चौक वार्ड 25 मधुबनी नगर निगम निवासी हैं। सृष्टि कुमारी ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। यह सफलता केवल और केवल मेहनत करने से मिली है।
बता दें कि बिहार में रौशनी कुमारी ने कॉमर्स में पहला स्थान प्राप्त किया जिसने 95 फीसदी अंक के साथ 475 नंबर प्राप्त किया। तो वहीं सेकेंड टॉपर रहीं अंतरा खुशी को 473 अंक और 94.6 फीसदी नंबर मिले हैं।
कॉमर्स सब्जेक्ट में रौशनी कुमारी ने 475 नंबर और 95 फीसदी अंक के साथ पूरे बिहार में टॉप किया है। वहीं, सेकेंड टॉपर रहीं अंतरा खुशी को 473 अंक और 94.6 फीसदी नंबर मिले हैं।
कॉलेज के प्रधानाचार्य ने दी बधाई
राम कृष्ण महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. अनिल कुमार मंडल ने सृष्टि कुमारी को इस अद्वितीय सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सृष्टि की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि हमारे महाविद्यालय और जिले के लिए भी यह एक गर्व की बात है।
यह सफलता महाविद्यालय की गुणवत्ता और शिक्षण प्रणाली को प्रमाणित करती है।प्रोo मंडल ने यह भी कहा कि सृष्टि की इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि अगर मेहनत और समर्पण के साथ किसी कार्य में जुटा जाए, तो सफलता अवश्य मिलती है।
आगे उन्होंने कहा कि सृष्टि कुमारी की कड़ी मेहनत, समर्पण और मार्गदर्शन के कारण यह संभव हो पाया। सृष्टि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, एवं शिक्षकों को दिया है, जिन्होंने उन्हें हमेशा प्रेरित किया और उनका समर्थन किया।मौके पर प्रधानाचार्य के साथ महाविद्यालय के वाणिज्य विभागाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार राय तथा अन्य मौजूद थे।
बिहार के ओवरऑल टॉप 3 टॉपर
- विज्ञान संकाय में पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल प्रथम रही है। 500 में 484 अंक प्राप्त किए हैं।
- दूसरे स्थान पर अरवल का आकाश कुमार रहे हैं, 500 में 480 अंक प्राप्त किए हैं।
- तीसरे स्थान पर पटना कॉलेजिएट के रवि कुमार रहे, वह 500 में 478 अंक प्राप्त किए हैं।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।