Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट Out, यहां क्लिक करके देखें अपना परिणाम

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 01:56 PM (IST)

    Bihar Board Inter Result 2025 बिहार बोर्ड ने 12 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म करते हुए 2025 के इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। बता दें कि इस बार इंटर परीक्षा एक से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में 1292313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 641847 छात्राएं व 650466 छात्र थे।

    Hero Image
    बिहार बोर्ड का इंटर का रिजल्ट शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जारी किया है। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Board Inter Result 2025:  बिहार बोर्ड ने इंटर का परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्ट वेबसाइट http://www.interresult2025.com एवं https://interbiharboard.com पर उपलब्ध है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिजल्ट जारी किया। 

    12वीं कक्षा के जारी हुए परिणाम  अनुसार, इस बार कुल 86.50 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है। कॉमर्स का रिजल्ट इस बार सबसे अधिक 94.77 प्रतिशत रहा है।

    वहीं, विषयवार देखें तो विज्ञान में 82.5 फीसदी, वाणिज्य यानि कॉमर्स में 94.77 फीसदी और आर्ट्स (कला) में 89.66 फीसदी परिणाम रहा।

    कौन हैं टॉपर्स

    • विज्ञान संकाय में पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल प्रथम रही है। 500 में से 484 अंक प्राप्त किए हैं।
    • दूसरे स्थान पर अरवल का आकाश कुमार रहे हैं। आकाश ने 500 में से 480 अंक प्राप्त किए हैं।
    • तीसरे स्थान पर पटना कॉलेजिएट के रवि कुमार रहे। रवि ने 500 में से 478 अंक प्राप्त किए हैं।

    इंटर के रिजल्ट से जुड़ी कुछ खास बातें

    • बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस साल देश में सबसे पहले जारी किया है इंटर का रिजल्ट।
    • यह साल 2019 के बाद लगातार सातवां साल है, जब किसी राज्य में इंटर का रिजल्ट सबसे पहले जारी किया गया है।
    • इंटर की परीक्षा में प्री-प्रिंटेड कॉपी और ओएमआरशीट पर विद्यार्थियों की फोटो की व्यवस्था की गई थी।
    • इस साल परीक्षा में सभी विषयों के पेपर के 10 सेट तैयार किए गए थे।

    अपर मुख्य सचिव और परीक्षा समिति अध्यक्ष रहे मौजूद

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ व परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने  रिजल्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार इंटर परीक्षा एक से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 6,41,847 छात्राएं व 6,50,466 छात्र थे। 

    परीक्षा 38 जिलों में 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से आठ मार्च तक किया गया था। मूल्यांकन समाप्त होने के 16वें दिन रिजल्ट जारी किया जाएगा।

    बता दें कि बिहार बोर्ड पूरे देश में सबसे फास्ट रिजल्ट घोषित करने में रिकॉर्ड बना चुका है। यहां तक कि टॉपर वेरिफिकेशन भी तेजी से किया जाता है, जिससे पूरी पारदर्शिता से रिजल्ट सामने आए।

    बिहार बोर्ड परीक्षा 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें? (Bihar Board Result 2025)

    • सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं

    • फिर इसके होमपेज पर जाकरBihar Board Result 2025” या “बिहार बोर्ड रिजल्ट” के लिंक पर क्लिक करें

    • रोल नंबर, रोल कोड और अन्य डिटेल्स डालें

    • सबमिट पर क्लिक करें

    • सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर तुरंत आ जाएगा

    • रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें

    वेबसाइट क्रैश होने पर छात्र मोबाइल पर ऐसें देखें रिजल्ट

    अगर रिजल्ट के एलान होने के बाद वेबसाइट क्रैश हो जाती है, तो आप SMS के ज़रिए भी अपने मोबाइल पर बिहार बोर्ड 12वीं का परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए मैसेज बॉक्स में “BIHAR12 रोल नंबर” टाइप करें।

    इस मैसेज को 56263 पर भेज दीजिए। क्वालिफाईंग स्टेटस रिप्लाई के तौर पर भेजा जाएगा। लेकिन आपको SMS के माध्यम से पूरी मार्कशीट नहीं मिलेगी।

    1 से 15 फरवरी के बीच बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षाएं

    बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी, 2025 तक करवाई गई थीं। परीक्षा में लगभग 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 6,50,466 छात्र और 6,41,847 छात्राएं शामिल हुए थे। यह परीक्षा 38 जिलों में 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Board Topper Verification: टॉपर वेरिफिकेशन के लिए आया बुलावा, बिहार की इस छात्रा ने मारी बाजी

    Bihar Board 12th Topper List 2024: पिछले साल 12th में टॉप-10 में किसने मारी थी बाजी? पढ़ें पूरी लिस्ट यहां