Hajipur Crime: गोली लगने के बाद 8 KM ट्रक चलाकर थाने पहुंचा ड्राइवर, NH पर बदमाशों ने कर दी थी फायरिंग
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर नेशनल हाइवे में बदमाशों ने ट्रक चालक से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। जब चालक द्वारा इसका विरोध किया गया तो बदमाश उसे गोली मारकर फरा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 सराय थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के निकट मोबाइल छिनतई का विरोध करने पर बदमाशों ने ट्रक चालक को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गया।
चालक आनन-फानन में वहां से ट्रक लेकर सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोर पहुंचा, जहां पुलिस को देखकर चालक ने गाड़ी रोक दी और उतरकर पुलिस के पास जाने लगा। इस दौरान वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया।
पीएमसीएच रेफर किया गया ड्राइवर
पुलिस ने घायल ट्रक चालक को इलाज के लिएसदर अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चालक को पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल को पेट में एक गोली लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।
UP के प्रतापगढ़ का रहने वाला है ट्रक चालक
घायल उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला, जिसकी पहचान 36 वर्षीय दिनेश पांडे के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दिनेश पांडे भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिठौली के निकट एक सर्फ कंपनी से सर्फ ट्रक पर लोड करके हाजीपुर की तरफ आ रहा था।
सराय ओवर ब्रिज के निकट वह पेशाब करने के लिए नीचे उतरा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने चालक से मोबाइल छिनतई का प्रयास किया।
छिनतई का विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली
चालक के द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दिया। चालक घायल अवस्था में किसी तरह जान बचाकर ट्रक लेकर वहां से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी तय कर सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोर के निकट पहुंच गया। जहां पुलिस को देखते गाड़ी रोककर पुलिस के पास जाने के क्रम में वह जमीन पर गिर गया।

पुलिस ने घायल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। चालक को दाहिने साइड पेट में गोली मारी गई है।
घटना की जांच जारी
इस संबंध में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि एक ट्रक ड्राइवर को बदमाशों ने मोबाइल छीनने का विरोध करने के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया। वह उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला बताया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।