Arwal News: अरवल में मचा बवाल, सड़क निर्माण में लगीं पांच गाड़ियों को फूंका; जेसीबी और ट्रैक्टर जलकर खाक
Arwal News अरवल जिले के करपी प्रखंड में गुरुवार की देर रात एक बड़ी घटना घटी। सड़क निर्माण में लगी मां कामाख्या कंस्ट्रक्शन की पांच गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। घटना करपी थाने से महज दो किलोमीटर दूर मखमिलपुर-करपी पथ पर स्थित पेट्रोल पंप पर हुई। कंपनी को इस घटना से एक करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

जागरण संवाददाता, अरवल। Arwal News: अरवल जिले के करपी प्रखंड में गुरुवार की देर रात सड़क निर्माण में लगी मां कामाख्या कंस्ट्रक्शन की पांच गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। करपी थाने से महज दो किलोमीटर दूर मखमिलपुर-करपी पथ पर स्थित पेट्रोल पंप पर इस घटना को अंजाम दिया गया।
कंपनी को एक करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान
गनीमत रही कि आगजनी में पेट्रोल पंप को नुकसान नहीं पहुंचा। कंपनी को एक करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। नक्सली गतिविधि की आशंका पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। फौरी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने पर बच रही है।
जेसीबी, रोड रोलर, ट्रैक्टर जलकर खाक
जिले में 20 दिन पूर्व 12 माइल से करपी तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के सोहसा निवासी शैलेश कुमार की मां कामाख्या कंस्ट्रक्शन कंपनी को यह काम मिला है। सड़क निर्माण में आधा दर्जन जेसीबी, रोड रोलर, ट्रैक्टर आदि वाहनों को लगाया गया है। दिन भर काम के बाद गाड़ियों को उसी पथ में संचालित हमारा पेट्रोल पंप के परिसर में रात्रि में खड़ा कर दिया जाता है।
वाहनों को पार्क कर उसके चालक अपने घर चले जाते हैं
सभी वाहनों को पार्क कर उसके चालक अपने घर चले जाते हैं। गुरुवार की मध्य रात्रि आधा दर्जन की संख्या में अपराधी पहुंचे और डीजल-पेट्रोल से बोरियों को नहाकर एक-एक कर पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जेसीबी, राड रालर, ट्रैक्टर समेत कुल पांच वाहन धू-धूकर जल गए। पंप पर लगे सीसीटीवी में बदमाशों की सारी करतूत कैद हो गई, फुटेज में तीन युवक वाहनों में लगाते दिख रहे हैं।
आग देख पंप कर्मियों की नींद खुली
आग देख पंप कर्मियों की नींद खुल गई, किंतु भय से सभी चुप रहे। बदमाशों के जाने के बाद डायल 112 की पुलिस टीम को सूचना दी। सूचना पर पुलिस व अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया, अन्यथा आग की चपेट में पेट्रोल पंप के आने से बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस के अनुसार कंपनी के मुंशी को फोनकर पांच दिनों पूर्व सड़क निर्माण के एवज में कुल लागत में से 10 प्रतिशत राशि लेवी के रूप में मांगी गई थी, अन्यथा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। इसकी सूचना कंपनी की ओर से पुलिस को दी गई थी, लेकिन तब पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की, जिसमें एक दिव्यांग आटो चालक का नाम सामने आया, उसी के मोबाइल नंबर से कंपनी के मुंशी से लेवी मांगी गई थी। करपी थाना क्षेत्र के मुरारी गांव निवासी आटो चालक समेत आधा दर्जन अन्य संदिग्धों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
घटना के बाद फिर से नक्सली गतिविधि की आशंका
बता दें कि अतिनक्सल प्रभावित अरवल जिला वर्ष 2021 में नक्सल मुक्त घोषित हो चुका है। इस घटना के बाद लोगों को फिर से जिले में नक्सली गतिविधि शुरू होने की आशंका सताने लगी है। बहरहाल, यह जांच का विषय है कि घटना को किसने अंजाम दिया है। जिले में नक्सलियों के नाम पर व्यवसायियों से रंगदारी मांगने का मामला पहले उजागर हो चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।