हाजीपुर में मक्के के खेत में चोकर की बोरी में बंद मिला विवाहिता का शव, ससुराल वाले फरार
जंदाहा के भान बोरहा गांव में एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई। ससुराल वालों ने शव को चोकर के बोरे में बंद कर मक्के के खेत में फेंक दिया। मृतका का बोरा में बंद शव खेत से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। ससुराल वालों के घर पर ताला लगा हुआ है और सभी फरार हैं।
संवाद सूत्र, जंदाहा। थाना क्षेत्र के भान बोरहा गांव में ससुराल वालों ने एक नवविवाहिता की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को चोकर के बोरे में बंद कर मक्के की खेत में फेंक दिया।
मृतका की पहचान भान बोरहां निवासी कुंदन कुमार की पत्नी 20 वर्षीय बुलबुल कुमारी के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची जंदाहा थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मृत महिला के घर से लगभग 200 मीटर दूर स्थित मक्के की खेत में एक चोकर के बोरे में छिपाकर रखे शव को बरामद किया।
जंदाहा थानाध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की एवं साक्ष्य जुटाया।
मिली जानकारी के अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के धनकौल निवासी मनोज पंडित ने अपनी पुत्री बुलबुल कुमारी की शादी 12 मार्च 2024 को भान बोरहां निवासी टुनटुन पंडित के पुत्र कुंदन कुमार के साथ की थी।
बुधवार की देर शाम मृत महिला की मां शर्मिला देवी को गांव के एक ग्रामीण ने मोबाइल पर सूचना दी कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई है और शव को कहीं छिपा दिया गया है।
ससुराल में लटक रहा था ताला और स्वजन फरार
सूचना मिलने पर मृत महिला के मायके से स्वजन एवं ग्रामीण जब ससुराल पहुंचे, तो वहां घर में ताला लगा था और सभी परिवार वाले फरार थे। इसके बाद मायके वालों ने जंदाहा थाने को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ बुधवार की देर रात ही घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने शव को मृत महिला की घर से लगभग 200 मीटर पश्चिम स्थित मक्का के खेत से बरामद की।
घटनास्थल पर जांच के बाद पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। इस मामले में अब तक पुलिस को कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।