Buxar News: पटना-बक्सर हाईवे पर ट्रक और ट्रेलर की भीषण टक्कर, मच गई चीख-पुकार; मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष
Buxar News पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंदा गांव के पास एक सड़क हादसा हुआ। एक ट्रेलर ट्रक ने आगे चल रहे बालू लदे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्रेलर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और एंबुलेंस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। चालक की पहचान नहीं हो सकी है।
संवाद सहयोगी़, डुमरांव (बक्सर)। Buxar News: पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर बुधवार की रात एक सड़क हादसा हो गया। यह घटना चंदा गांव के समीप उस समय हुई, जब एक ट्रेलर ट्रक ने आगे चल रहे बालू लदे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस एवं एंबुलेंस को सूचना दी।
डायल 112 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायल चालक को सदर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक घायल चालक की पहचान नहीं हो सकी थी।
ट्रेलर नासरीगंज से बालू लेकर आ रहा था
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर नासरीगंज से बालू लेकर आ रहा था और जैसे ही वह चंदा गांव के समीप टोल प्लाजा से पहले पहुंचा, उसकी गति पर नियंत्रण टूट गया और आगे धीरे-धीरे चल रहे ट्रक में जा टकराया। हादसे की वजह से हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया।
हालांकि, इसकी सूचना मिलते ही नया भोजपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष सुमन कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि भारी वाहनों की समय-समय पर तकनीकी जांच कराएं और सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, ताकि इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।