Budget 2025: आंध्र प्रदेश को एक लाख करोड़ से ज्यादा और बिहार को क्या? तेजस्वी यादव ने बजट पर उठाए सवाल
बजट को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने केंद्र पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि बिहार गरीब राज्य है। प्रदेश को स्पेशल पैकेज मिलना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बजट में आंध्र प्रदेश को लेकर भी नीतीश कुमार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू को बजट में एक लाख करोड़ से ज्यादा मिला।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बजट को गांव, ग्रामीण और गरीब विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार को हमेशा मोदी सरकार ने ठगने का काम किया है। बजट में पीएम मोदी ने सब कुछ गुजरात में देने का काम किया है। बिहार को ठेंगा दिया है।
केवल मीठी-मीठी बातें होंगी
प्रेस कांफ्रेंस करते हुए तेजस्वी यादव।
हाजीपुर में सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि विशेष पैकेज की बात छोड़िए विशेष राज्य की दर्जा मिलेगा कि नहीं मिलेगा, इन्होंने पहले ही मना कर दिया है।
बिहार का चुनाव आएगा तो केवल मीठी-मीठी बातें होगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि आज जो बजट पेश हुआ है कहीं न कहीं वह बिहार के साथ खिलवाड़ और सौतेला व्यवहार है।
चंद्रबाबू नायडू को एक लाख करोड़ से ज्यादा मिला
उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू को बजट में एक लाख करोड़ से ज्यादा मिला। नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के सहयोग से केंद्र सरकार चल रही है। मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार गरीब राज्य है, बिहार को स्पेशल पैकेज मिलना चाहिए। बिहार में कारखाना खोला जाए पलायन रोका जाए।
सीएम दुर्गति यात्रा पर
नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा बताते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के चंद लोग पटना से प्रगति यात्रा में जाते हैं। प्रगति यात्रा में सब कुछ किराए पर लाया जाता है।
सीएम 25 करोड़ 78 लाख इस यात्रा पर खर्च कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की यात्रा इतनी महंगी है तो समझिए कि आप कितने खर्चीले मुख्यमंत्री हैं।
सीएम और डिप्टी सीएम पर कसा तंज
महाकुंभ में मची भगदड़ में बिहार के लोगों का शव फंसा हुआ है। वहां से शव कैसे लाया जाए, दाह संस्कार कैसे हो, मुआवजा कैसे मिले। इस पर किसी मंत्री ने कुछ नहीं कहा।
चलो सीएम अचेत है, एक लोल तो दूसरा बड़बोला उपमुख्यमंत्री है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो आशा, ममता, रसोईया कोई अपेक्षित नहीं रहेगा।
महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये प्रतिमाह
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो माई बहन मान योजना के तहत सभी महिलाओं को प्रत्येक महीने 2500 रुपये, विधवा और सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 से बढ़कर 1500, गैस सिलेंडर 500 में और 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।
तेजस्वी ने कहा कि हम लोग यात्रा के माध्यम से पार्टी को मजबूत संगठन के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचने को लेकर कार्यकर्ता के साथ संवाद करेंगे।
उन्होंने कहा कि कई जिलों में संवाद के दौरान लोगों ने बताया कि बिजली बिल, स्मार्ट मीटर और भूमि सर्वे से लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की बेरोजगारी गरीबी कैसे दूर करें बिहार को अव्वल राज्यों में कैसे लाया जाए इसके लिए हम लोग प्रयासरत हैं।
रोहिणी आचार्य ने X पर पोस्ट कर कसा तंज
रोहिणी आचार्य ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करके लिखा कि 'पिछले चार दशकों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी का सृजन करने वाली सरकार का 'चमको अतंरिम बजट'भी 'इंडिया शाइनिंग' की ही तरह भरमाने वाला है।
पुराने प्रावधानों को ही ऐसे प्रस्तुत किया गया है कि जिससे आम अवाम को ये लगे कि अर्थव्यवस्था और आम जनता की रोजमर्रा की जिंदगी की बेहतरी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
इनकम टैक्स में कोई बड़ी राहत-रियायत नहीं देकर मध्यम आय वर्ग के लोगों के हितों की अनदेखी पूंजीपतियों की पोषक सरकार ने एक बार फिर की है।
महंगाई कम करने के सबसे अहम मुद्दे पर भी बजट मौन है। बिहार को विशेष पैकेज नहीं देकर वादाखिलाफी की गई है और बिहार को फिर से ठगा गया है।'
ये भी पढ़ें
Budget 2025: बिहार के लिए बजट में एलान पर आई नेताओं की प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्या कहा
Bihar Budget 2025 : बजट में बिहार को क्या-क्या मिला? मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट, रोजगार समेत कई एलान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।