Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget 2025: बिहार के लिए बजट में एलान पर आई नेताओं की प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्या कहा

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 12:29 PM (IST)

    बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम बजट में बिहार के लिए कई बड़े एलान किए गए हैं। इसमें बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाना शामिल है। बजट में हुए एलान के बाद अब इस पर नेताओं की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है। कृषि मंत्री ने इन्हें ऐतिहासिक घोषणा बताया है।

    Hero Image
    बजट में बिहार के लिए हुए कई बड़े एलान

    राज्य ब्यूरो, पटना। Union Budget 2025 For Bihar: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश कर रही हैं। बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए बजट में बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाना शामिल है।

    कृषि मंत्री ने बताया ऐतिहासिक घोषणा

    वित्त मंत्री द्वारा बजट में बिहार के लिए कई बड़े ऐलान करने के बाद अब इस पर कृषि मंत्री मंगल पांडेय की प्रतिक्रिया सामने आई है। मंगल पांडेय ने बजट में बिहार को बड़ी सौगात मिलने पर हर्ष व्यक्त किया।

    उन्होंने कहा कि बजट में बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा ऐतिहासिक है। इससे किसानों को बड़ा फायदा होगा।

    मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी।

    इस घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार प्रकट करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी देने के लिए भी मोदी सरकार को धन्यवाद दिया।

    JDU सांसद संजय झा ने वित्त मंत्री को दिया धन्यवाद

    JDU सांसद संजय झा ने कहा कि 'वित्त मंत्री द्वारा आज केंद्रीय बजट पेश करने के लिए मिथिला पेंटिंग की साड़ी पहन कर मिथिला और बिहार का मान बढ़ाया है।

    इसके लिए उन्हें सभी मिथिला और बिहारवासियों की ओर से सहृदय धन्यवाद। यह साड़ी उन्हें गत नवंबर माह में मिथिला दौरे के दौरान मिथिला चित्रकला संस्थान में मिथिला पेंटिंग की सुप्रसिद्ध कलाकार पद्मश्री दुलारी देवी द्वारा भेंट की गई थी।'

    बिहार के विकास के लिए हर तरह की मदद कर रही केंद्र सरकार : दिलीप जयसवाल

    बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा कि 'बजट में बिहार का ख्याल रखा गया है। बजट में बिहार के लिए उड़ान योजना के तहत एयरपोर्ट शुरू करने, मेडिकल कॉलेज और एक्सप्रेसवे बनाने की चर्चा है। बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार हर तरह से मदद कर रही है।'

    ये भी पढ़ें

    Bihar Budget 2025 : बजट में बिहार को क्या-क्या मिला? मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट, रोजगार समेत कई एलान

    Budget 2025: आंध्र प्रदेश को एक लाख करोड़ से ज्यादा और बिहार को क्या? तेजस्वी यादव ने बजट पर उठाए सवाल