Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Budget 2025 : बजट में बिहार को क्या-क्या मिला? मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट, रोजगार समेत कई एलान

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 11:50 AM (IST)

    Union Budget for Bihar आज संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2025 पेश कर रही हैं। इस बार के बजट में हर राज्य को कोई न कोई उम्मीद है लेकिन बिहार को सबसे अधिक उम्मीद है। बिहार के लिए यह चुनावी साल है। बिहार के लिए वित्त मंत्री ने मखाना बोर्ड का एलान कर दिया है। यह बिहार के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है।

    Hero Image
    बिहार के किसानों के लिए मखाना बोर्ड के गठन का एलान (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, पटना। Union Budget 2025 For Bihar: संसद में आज आम बजट 2025 पेश हो रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट को पेश कर रही हैं। ऐसे में इस बार बजट पर बिहार की नजर सबसे अधिक है। इस बार बिहार के लिए चुनावी साल है तो देखने वाली बात होगी कि बिहार को सौगात में क्या-क्या मिलने जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के लिए मखाना बोर्ड के गठन का एलान

    बजट में बिहार के किसानों के लिए मखाना बोर्ड का एलान किया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री का यह एलान से बिहार के मखाना किसानों को राहत पहुंचाएगी। इससे उत्पादन, प्रोसेसिंग, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग का अवसर मिलेगा। जो लोग मखाना निकालने में लगे हैं वे FPO में ऑर्गनाइज किए जाएंगे।

    साथ ही वित्त मंत्री ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बोर्ड किसानों को ट्रेनिंग और सपोर्ट देगा। साथ ही उन्हें सरकार की तरफ से लाभ मिले, ये भी आश्वस्त करेगा।

    पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाई जाएगी

    केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारण ने बिहार के लिए एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाई जाएगी।

    बिहार के किसानों के लिए दूसरा बड़ा एलान

    • बिहार में स्थापित किया जाएगा राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान
    • यह संस्थान समूचे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को मजबूती प्रदान करेगा
    • इस संस्थान के द्वारा किसानों के उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाकर उनकी आय में बढ़ोत्तरी करेगा
    • इस संस्थान के द्वारा युवाओं के लिए हुनर, उद्यमिता और रोजगार प्राप्त करने के अवसर पैदा करेगा

    कोसी, मिथिला को बड़ी सौगात

    • बिहार में नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाएंगे
    • वेस्टर्न कोसी कनाल प्रोजेक्ट को वित्तीय मदद
    • कोसी कनाल से 50 हजार हेक्टेयर में सिंचाई
    • मिथिलांचल के लिए सिंचाई योजना

    पटना आईआईटी में सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने छात्रों के लिए एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पटना आईआईटी में सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे और भी छात्रों को मौका मिलेगा।

    संजय झा ने क्या कहा?

    जदयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि जिस तरह से अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। गरीबों के कल्याण के लिए बहुत काम किया जा रहा है और आगे भी इसपर काम होगा।

    बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत काम हो रहा है। लोगों को इस बार भी राहत मिलेगी। पिछले बजट में भी पीएम मोदी का बिहार पर खास फोकस था। इस बजट में भी वे बिहार के लोगों का ख्याल रखेंगे।

    ये भी पढ़ें

    Income Tax Budget 2025 LIVE: मिडिल क्लास पर मोदी सरकार मेहरबान, 12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री; मोबाइल समेत कई चीजें सस्ती

    Budget 2025: बिहार के लिए बजट में एलान पर आई नेताओं की प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्या कहा

    comedy show banner