Updated: Wed, 23 Apr 2025 06:32 PM (IST)
हाजीपुर के रजनीश कुमार ने अपनी पत्नी नेहा कुमारी पर बिना तलाक दूसरी शादी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। नेहा जो दो लाख रुपये गहने और फ्लैट के कागजात लेकर बहनोई के घर गई थी ने वहां दूसरी शादी कर ली। रजनीश ने नेहा के परिवार को भी आरोपी बनाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। महुआ थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी रजनीश कुमार ने अपने आवास से दो लाख रुपये, फ्लैट के कागजात और जेवरात लेकर बहनोई के घर गई अपनी पत्नी के खिलाफ दूसरी शादी रचा लेने पर प्राथमिकी कराई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्राथमिकी में उसने बताया है कि उसकी पत्नी नेहा कुमारी महाराष्ट्र के ठाणे भईंदर ईस्ट स्थित सर्वोदय इंक्लेव स्थित आवास से बहनोई के गोपालगंज स्थित घर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का बहाना बनाकर गई थी।
दूसरी शादी करने का आरोप
वो अपने साथ दो लाख रुपए कैश, 100 ग्राम सोने के आभूषण, लैपटॉप और फ्लैट के कागजात आदि लेकर निकली और दूसरी शादी रचा ली। इस घटना को लेकर उसने महुआ थाने में प्राथमिकी कराई है।
साल 2020 में हुई थी रजनीश-नेहा की शादी
मिली जानकारी के अनुसार, महुआ थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी रजनीश कुमार की शादी 23 जनवरी 2020 को पटना जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के एंग्लो इंडियन प्रेस क्वार्टर नंबर 03 निवासी ओमप्रकाश मिश्रा की पुत्री नेहा कुमारी के साथ महाराष्ट्र के भईंदर ठाणे में विशेष विवाह अधिनियम के तहत हुआ था।
दोनों का दांपत्य जीवन सुखमय बीत रहा था। इसी बीच 13 अप्रैल 2025 को उसकी पत्नी नेहा कुमारी उसके आवास से अपने बहनोई अतुल कुमार के गोपालगंज जिले के उचका गांव थाना क्षेत्र के साबे खास तुलसिया गांव स्थित घर पर जाने के लिए निकली थी।
बहनोई के पड़ोसी से रचा ली शादी
बताया गया है कि वह पटना में फ्लाइट से उतरकर पहले अपने मायके गई। वहां से अपने माता-पिता, भाई एवं बहनोई के साथ अपने बहनोई के घर गई। वहीं, बहनोई के पड़ोसी रवि पांडेय से दूसरी शादी कर ली। इसकी जानकारी उसके पति को तब हुई जब उसकी पत्नी ने उससे संपर्क तोड़ लिया।
फिर घर की तलाशी लेने पर पता चला कि नेहा कुमारी दो लाख रुपए नकद, 100 ग्राम सोने के आभूषण, लैपटॉप तथा फ्लैट का कागजात लेकर गई है। इस घटना को लेकर रजनीश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी में नेहा कुमारी के अलावा, रजनीश ने सास इंदू मिश्रा, ससुर ओमप्रकाश मिश्रा, बहनोई अतुल कुमार, साले गोविंद बिहारी मिश्रा को आरोपित बनाया है।
ये भी पढ़ें- पति को बिस्तर पर सोता छोड़ प्रेमी संग भागी विवाहिता, गोल्ड की ज्वेलरी और 100000 रुपये भी ले गई
ये भी पढ़ें- Bihar News: शिक्षिका ने कोसी बराज में लगाई छलांग, जहानाबाद की पूजा को तलाश रहे गोताखोर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।