Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: शिक्षिका ने कोसी बराज में लगाई छलांग, जहानाबाद की पूजा को तलाश रहे गोताखोर

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 06:27 PM (IST)

    Bihar News सुपौल के वीरपुर में एक शिक्षिका पूजा कुमारी ने कोसी बराज में छलांग लगा दी। जहानाबाद की रहने वाली 24 वर्षीय पूजा बसंतपुर के एक विद्यालय में कार्यरत थीं। घटना के बाद से गोताखोरों की टीम उनकी तलाश कर रही है। नवंबर 2023 में टीआरई-1 परीक्षा के माध्यम से उनकी नियुक्ति हुई थी। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

    Hero Image
    कोसी बराज में शिक्षिका ने लगाई छलांग, रेस्क्यू अभियान जारी

    संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल)। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नुनिया टोला वार्ड-छह में कार्यरत 24 वर्षीय शिक्षिका पूजा कुमारी ने मंगलवार की दोपहर कोसी बराज के छह नंबर फाटक के अप स्ट्रीम में छलांग लगा दी।

    अब तक उसका पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही नेपाल प्रशासन की ओर से गोताखोरों की टीम ने बचाव अभियान शुरू किया।

    टीआरई-1 परीक्षा से सिलेक्ट हुई थी पूजा

    मूल रूप से जहानाबाद जिले के कुकरी-दिगहा वार्ड-एक की रहने वाली पूजा कुमारी अपने पति संदीप कुमार और दो बच्चों साढ़े तीन वर्षीया बेटी श्रुति कुमारी एवं ढाई वर्षीय बेटे अर्पित राज के साथ वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड-नौ में किराए के मकान में रहती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने नवंबर 2023 में बसंतपुर प्रखंड में बतौर शिक्षिका ज्वाइन किया था। उनकी बहाली टीआरई-1 परीक्षा के माध्यम से हुई थी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार के अनुसार मंगलवार की सुबह पूजा समय पर स्कूल पहुंची थीं।

    शिक्षिका पूजा कुमारी।

    स्कूल में नाश्ता किया और चली गई

    उन्होंने बताया कि लगभग 10 बजे उन्होंने अपने साथ लाया हुआ नाश्ता किया। इसके बाद पर्स और स्कूटी का हेलमेट स्कूल में ही छोड़ दिया और अचानक विद्यालय से चली गईं।

    जब काफी देर तक वह नहीं लौटीं तो स्टाफ ने उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन नंबर बंद मिला।

    इसी बीच दोपहर 12 बजे पूजा के पति संदीप कुमार ने स्कूल में फोन कर जानकारी दी कि आत्महत्या करने के लिए पूजा ने कोसी बराज से छलांग लगा दी है। घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय परिसर में शोक की लहर दौड़ गई।

    कोसी बराज में चलाया जा रहा रेस्क्यू अभियान।

    'मिलनसार और जिम्मेदार थी शिक्षिका'

    प्रधानाध्यापक ने कहा कि पूजा को एक मिलनसार और जिम्मेदार शिक्षिका के रूप में जाना जाता था। वहीं, उसके पति संदीप कुमार ने बताया कि हमलोग दो साल से वीरपुर में रह रहे थे।

    पत्नी स्कूल जाती थी तो हम बच्चों को संभालते थे। अचानक 12 बजे हमें सूचना मिली कि पूजा कोसी बराज से कूद गई, अभी तक लापता है। खोजबीन जारी है।

    यह भी पढ़ें

    पति को बिस्तर पर सोता छोड़ प्रेमी संग भागी विवाहिता, गोल्ड की ज्वेलरी और 100000 रुपये भी ले गई

    Bhagalpur News: छात्रा से बैग छीना, फिर चलती ट्रेन से दे दिया धक्का; मौत के बाद मचा कोहराम

    comedy show banner
    comedy show banner