Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: हाजीपुर में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 10:50 AM (IST)

    देसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत उफरौल पावर सबस्टेशन के पास बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। वहीं युवक की मौत के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

    Hero Image
    बदमाशों ने युवक को मारी गोली (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। राजापाकड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत उफरौल पावर सबस्टेशन के निकट दिनदहाड़े बाइक बदमाशों ने सोने का चेन लूटने का विरोध करने पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाज के दौरान युवक की मौत

    युवक को रोड में तड़पते देख आसपास के लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जंदाहा थाना क्षेत्र के डीह बुचौली निवासी रमाशंकर चौधरी के पुत्र राहुल आनंद के रूप में हुई है।

    मिली जानकारी के अनुसार राहुल आनंद हाजीपुर के दिग्गी में अपने परिवार के साथ रहते थे। ‌घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर बदमाशों के भागने की दिशा में गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान भी चला रही है।

    इस संबंध में राजापाकड़ थाना अध्यक्ष वीणा कुमारी ने बताया कि चैन छीनने के दौरान युवक पर अपराधी द्वारा गोली चलाई गई है। तुरंत घायल को इलाज के लिए पटना ले जाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

    समस्तीपुर : युवक का पेड़ से लटका शव बरामद

    समस्तीपुर के पटोरी थाना क्षेत्र के उत्तरी धमौन निवासी स्व. अवधेश राय के पुत्र सुधीर (22) की लाश पेड़ से लटकी हुई बरामद की गई। यह लाश इनायतपुर नहर के समीप एक पेड़ से लटकी मिली। सुबह जब खेत में काम कर रहे मजदूरों ने लटका हुआ शव देखा तो शोर मचाया।

    घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़।

    इसकी सूचना मिलते ही पटोरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। सुधीर महाराष्ट्र में धागे की कंपनी में काम करता था, अभी होली के पहले वह घर आया था। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। फारेंसिक टीम को बुलाया गया है। लोगों का मानना है कि घर से इतना दूर उसकी हत्या करके शव को लटका दिया गया होगा।

    मुजफ्फरपुर : गला रेतकर महिला की हत्या

    मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर सुस्ता गांव में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। 85 वर्षीय महिला की गला रेत कर हत्या की गई है। मृत महिला जामुन राय की पत्नी कैलाश देवी बताई गई हैं। घटना की जानकारी पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार पुलिस की बड़ी सफलता, टॉप 10 अपराधियों में शामिल सोनू एनकाउंटर में गिरफ्तार

    Bihar News: बेगूसराय में अपराधियों के हौसले बुलंद, केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद के मामा को मारी गोली