Bihar News: बिहार पुलिस की बड़ी सफलता, टॉप 10 अपराधियों में शामिल सोनू एनकाउंटर में गिरफ्तार
मनेर थानाक्षेत्र में जिले के टॉप10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल सोनू के होने की सूचना मिलने के बाद दानापुर एएसपी के नेतृत्व में छापामारी की गई। इसमें अपराधियों ने बचने के लिए गोली चलाई। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें शातिर अपराधी सोनू को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अन्य अपराधी मौके से फरार हो गए।

जागरण संवाददाता, पटना। पटना जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल अपराधी सोनू कुमार के मनेर थानाक्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने छापामारी की। मनेर में अपराधी एवं पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लगी। उसे घायल अवस्था में ईएसआईसी अस्पताल से पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है।
अपराधियों के पार्टी करने की सूचना पर पहुंची पुलिस
बताया जाता है कि तीन से चार की संख्या में अपराधी रामबाद के संत गगन बाबा उच्च विद्यालय के पीछे निर्माणाधीन स्टेडियम के पास जुटे थे। पुलिस को सूचना मिली की अपराधी यहां पार्टी कर रहे हैं। पुलिस जब उक्त स्थल पर पहुंची तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें सोनू के पैर में गोली लगी। मुठभेड़ में अन्य अपराधी भागने में कामयाब रहे। सोनू पैर में गोली लगने के कारण पकड़ा गया। घटना स्थल से पुलिस ने अपराधियों का एक हथियार व कारतूस भी बरामद किया है।
एएसपी के नेतृत्व में छापामारी
सोनू कुख्यात दही गोप सहित कई हत्याकांड में शामिल रहा है। पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) शरत आर एस ने बताया कि दानापुर एएसपी के नेतृत्व में अपराधियों को पकड़ने में टीम लगी थी। पटना जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल अपराधी सोनू कुमार के मनेर थानाक्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त हुई थी।
पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापामारी करने गई। पुलिस को देख अपराधियों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई, जिसपर की गई जवाबी कार्रवाई में वांछित सोनू के पैर में गोली लगी है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना स्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंच कर जांच कर रही है।
जांच करते हुए अधिकारी।
इन मामलों में पुलिस को थी सोनू की तालाश
21 दिसंबर 2024 को दानापुर में श्राद्ध कर्म से लौट रहे दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रणजीत कुमार उर्फ दही गोप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के बाद दानापुर में काफी बवाल हुआ था।
पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन मुख्य शूटर सोनू अभी तक फरार चल रहा था। अब पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शूटर सोनू को गिरफ्तार कर लिया है।
8 दिसंबर को मनेर के महिनवा निवासी सुरेश साहू के पुत्र कुंदन आर्य की मनेर श्रीनगर समीप हत्या और बाइक ,लैपटॉप लूट में भी सोनू शामिल था। सोनू मृतक कुंदन आर्य, उपेंद्र कुशवाहा के रालोसपा के आईटी सेल के कर्मी था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।