Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: मोहब्बत की खातिर ढाई साल जेल में रही पाकिस्तानी युवती को मिली जमानत, अब BF के साथ रह पाएगी

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Thu, 20 Mar 2025 07:43 PM (IST)

    पाकिस्तानी युवती खादिजा नूर को ढाई साल बाद जमानत मिल गई है। वह अपने प्रेमी सैयद हैदर से मिलने के लिए भारतीय सीमा में अवैध रूप से प्रवेश कर गई थी। खादिजा को सीतामढ़ी जेल में दो साल सात महीने बिताने के बाद जमानत पर रिहा किया गया है। अब उसे हर महीने कोर्ट और थाने में हाजिरी लगानी होगी।

    Hero Image
    मोहब्बत की खातिर ढाई साल जेल में रही पाकिस्तानी युवती को मिली जमानत (जागरण ग्राफिक्स)

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। प्रेमी को पाने के लिए भारतीय सीमा लांघकर आई पाकिस्तानी युवती खादिजा नूर को अब जमानत मिल गई है। ढाई साल पहले वह पकड़ी गई थी। सीतामढ़ी की जेल में दो साल सात माह गुजारने के बाद खादिजा को जमानत पर सशर्त रिहा किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खादिजा का जमानतदार उसका प्रेमी सैयद हैदर बना है। कोर्ट के आदेश के आलोक में जब तक इस मुकदमे का निष्पादन नहीं हो जाता, तब तक खादिजा को सीतामढ़ी में ही रहना पड़ेगा। वहीं, प्रेमी सैयद हैदर को हर माह कोर्ट में एवं स्थानीय थाने में हाजिरी लगानी होगी।

    कब हुई थी गिरफ्तार?

    बता दें कि पाकिस्तान के फैसलाबाद मदिना टाउन की निवासी खदीजा नूर आठ अगस्त, 2022 को भारतीय सीमा में प्रवेश करने के दौरान भिट्ठामोड़ बॉर्डर पर पकड़ी गई थी। खादिजा आंध्र प्रदेश के हैदराबाद अलीनगर बहादुरपुरा निवासी अपने प्रेमी सैयद हैदर से मिलने जाने के लिए भारतीय सीमा में प्रवेश कर रही थी।

    खादिजा पहले दुबई, फिर नेपाल गई और बिहार में भारत-नेपाल सीमा के रास्ते प्रेमी से मिलने के लिए जा रही थी। पाकिस्तानी युवती की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में मामले की सुनवाई होती रही।

    आखिरकार खादिजा को 18 अक्टूबर, 2022 को जमानत दे दी गई, लेकिन जमानतदार की समस्या व कागजी दांव-पेच के कारण खादिजा को जेल में ही रहना पड़ा।

    यह मामला हाई कोर्ट पहुंचा। हाई कोर्ट के निर्दश पर खादिजा का प्रेमी हैदराबाद से सीतामढ़ी पहुंचकर जमानदार बना। कोर्ट ने प्रेमी सैयद हैदर का पासपोर्ट जब्त कर लिया है। अब खादिजा प्रेमी के साथ रह सकेगी।

    देश विरोधी कोई मामले अब तक नहीं मिले:

    अधिवक्ता सेराज अहमद ने बताया कि पाकिस्तानी युवती खादिजा नूर अपने प्रेमी से मिलने के नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर रही थी। खादिजा का वीजा अवैध था। जिसके कारण पकड़ी गई। अब तक की हुई सुनवाई एवं अधिकारियों की जांच में भारत में देश विरोधी कोई सुबूत नहीं मिले हैं।

    खादिजा को जमानत 18 अक्टूबर, 2022 को ही मिल गई थी, मगर कागजी दांव-पेच व जमानतदार की समस्या को लेकर इतने दिन जेल में ही बिताना पड़ा।

    खादिजा के प्रेमी व उसका एक भाई जमानतदार बना है। कोर्ट ने खादिजा को उसके प्रेमी के साथ सशर्त सौंपा है। प्रेमी सैयद हैदर का पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है।

    ये भी पढ़ें- Bihar: अश्लील गीत मामले में फंसे गोपाल मंडल ने छैला बिहारी पर फोड़ा ठीकरा, अचानक क्यों लिया यूटर्न

    ये भी पढ़ें- Chhapra News: छपरा में शराब माफिया और पुलिस के बीच अंधाधुंध फायरिंग, ASI को बनाया निशाना तो निकल गई हेकड़ी