Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: अश्लील गीत मामले में फंसे गोपाल मंडल ने छैला बिहारी पर फोड़ा ठीकरा, अचानक क्यों लिया यूटर्न

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 04:46 PM (IST)

    बिहार के गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल ने नवगछिया में आयोजित होली मिलन समारोह में अश्लील गीत गाने के मामले में लोक गायक सुनील छैला बिहारी पर ठीकरा फोड़ दिया है। विधायक का कहना है कि छैला बिहारी ने गाना गाया था और वह डांस करने लगे थे। वहीं छैला बिहारी ने विधायक के इस बयान पर कड़ा ऐतराज जताया है।

    Hero Image
    लोकगायक छैला बिहारी, जदयू विधायक गोपाल मंडली और डीजीपी विनय कुमार। फाइल फोटो

    मिथिलेश कुमार, बिहपुर। बीती नौ और दस मार्च को नवगछिया में आयोजित होली मिलन समारोह में गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल ने मंच से अश्लील गीत गाए। जोगिरा के नाम पर उन्होंने अश्लील गीत खुलेआम गाए, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी खूब वायरल है। इस संबंध में केस भी दर्ज हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अब उन्होंने इस पूरी घटना से यूटर्न ले लिया है। बुधवार को पटना में इस बारे में पत्रकारों ने उनसे खूब सवाल-जवाब किए। जिस समय विधायक गोपाल मंडल से पत्रकार सवाल पूछ रहे थे, उस समय वहां पर पीरपैंती के विधायक ललन पासवान भी मौजूद थे।

    हमेशा अपने बयान से सुर्खियों में रहने रहने वाले बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने सारा ठीकरा लोकगायक सुनील छैला बिहारी पर फोड़ दिया।

    उन्होंने कहा कि वहां पर चार-चार माइक थे, किसने क्या गाया, पता नहीं। फिर विधायक ने कहा कि छैला बिहारी ने गाना गाया था। हम डांस करने लगे थे। साथ ही उन्होंने खुद को बड़का पर्दा वाला कालाकार भी बताया। वहीं, सूत्र बताते हैं कि विधायक के इस वक्त्व्य पर छैला बिहारी ने भी कड़ा ऐतराज जताया है।

    डीजीपी के वक्तव्य के बाद विधायक के बदले सुर

    दरअसल, गोपाल मंडल ने यूटर्न ऐसे ही नहीं लिया, इसके पीछे भी वजह है। बीती 18 मार्च को सूबे के डीजीपी विनय कुमार ने पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि महिला सम्मान व सुरक्षा हमारी प्राथिमकता है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा था कि जब बड़े-बूढ़े अश्लील डांस देख रहे हैं, तो उनके बच्चे तो दुष्कर्मी ही बनेंगे। ऐसे लोगों का कठोर प्रतिकार होना चाहिए। बड़े-बुजुर्ग लड़कियों का डांस करवा रहे हैं और उनके गाल पर नोट चिपका रहे हैं।

    डीजीपी ने कहा कि आखिर हम अपने बच्चों को क्या संस्कार दे रहें हैं। डीजीपी ने महिला सम्मान व सुरक्षा के लिए सामाजिक जागरूकता व भागीदारी को सबसे अहम भी बताया। अब माना जा रहा है कि डीजीपी की स्टेटमेंट के बाद गोपाल मंडल ने यूटर्न ले लिया है।

    विधायक ने भी लगाया था ठुमका और डांसर के गाल पर चिपकाए थे नोट

    नवगछिया के गोशाला में एनडीए के होली मिलन समारोह के दौरान विधायक ने मंच पर ही नर्तकी/गायिका के साथ ठुमका लगाया था। साथ ही नर्तकी के गाल पर 500 रुपए का नोट भी चिपकाया। इस पर विधायक ने कहा कि हम बैठे हुए थे। तभी गायिका झुक गई। हमने उसे प्रोत्साहित करने के लिए पांच सौ का नोट दे दिया, जो उसके गाल पर लग गया।

    जबकि वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सभी खड़े थे। विधायक ने नोट निकालकर नर्तकी के गाल पर चिपका दिया। अश्लील गाने पर गोपाल मंडल ने कहा कि वहां पर चार-चार माइक थे। किसने गाया, पता नहीं। वहीं, वायरल हुए वीडियो में दो माइक साफ नजर आ रहे हैं। एक विधायक के पास और दूसरा माइक छैला बिहारी के पास। जब विधायक का माइक बंद हुआ तो छैला बिहारी ने अपना माइक उन्हें दे दिया, जिसके बाद विधायक मंच पर ही अश्लील गीत गाने लगे।

    'निशांत जब तक नहीं आएगा तब तक जदयू नहीं होगा मजबूत'

    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा सीएम नीतीश कुमार पर लगाए आरोप के बारे में पूछने पर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि तेजस्वी पगला गया है। वहीं, सीएम के पुत्र निशांत की सक्रिय राजनीति में आने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि निशांत को आना चाहिए। कौन रोकेगा उन्हें। जब तक निशांत नहीं आएगा तब तक जदयू नहीं मजबूत होगा।

    ये भी पढ़ें- Bihar: स्टेज पर ठुमका लगाना JDU MLA गोपाल मंडल को पड़ा भारी! अश्लील भोजपुरी गीत गाने के आरोप में FIR दर्ज

    ये भी पढ़ें- Bihar: जदयू MLA बोले- हम रोज चुम्मा लेते हैं, फिर गाया अश्लील गीत; साइड में खड़ी थी ऑर्केस्ट्रा गर्ल