Bihar: जदयू MLA बोले- हम रोज चुम्मा लेते हैं, फिर गाया अश्लील गीत; साइड में खड़ी थी ऑर्केस्ट्रा गर्ल
बिहार के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने होली मिलन समारोह में मंच पर चढ़कर डांस और गाना शुरू कर दिया। उन्होंने अश्लील जोगीरा गाकर माहौल गरमा दिया जिससे कुछ महिलाएं और बुजुर्ग शर्मिंदा हो गए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिससे राजनीति में बवाल मच गया। नेताओं ने इस पर तंज कसते हुए आलोचना की विपक्षी नेताओं ने इसे राजनीति की बजाय मुजरा मंच बताया।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। बिहार की राजनीति में जब भी कोई मनोरंजन से भरपूर नेता ढूंढा जाता है, तो एक ही नाम सामने आता है जदयू विधायक गोपाल मंडल। जोश से भरे इस विधायक ने होली मिलन समारोह में ऐसा रंग जमाया कि स्टेज पर ही लोकगायक बन बैठे, ठुमके लगाए और फिर अश्लील जोगीरा गाकर माहौल में मिर्ची छिड़क दी।
अब उनके नाच, गाने और बयानों का वीडियो इंटरनेट पर ऐसा छाया है कि बिहार की राजनीति में गुलाल से ज्यादा बवाल उड़ रहा है।
स्टेज पर विधायक जी का डिस्को
घटना नवगछिया हाई स्कूल में एनडीए के होली मिलन समारोह की है। मंच पर लोकगायक छैला बिहारी अपने फुल जोश में थे, तभी विधायक गोपाल मंडल को जोश चढ़ गया। पहले वे धीरे-धीरे मंच के पास पहुंचे, फिर बिना किसी ‘निमंत्रण पत्र’ के स्टेज पर चढ़ गए और फिर शुरू हुआ विधायक जी का डांस शो।
जैसे ही छैला बिहारी ने गाना छेड़ा "पानी में बुनका बुनकेय छेय भौजी..." तो विधायक जी की कमर अपने आप लहराने लगी। पहले हल्का-फुल्का नाचे, फिर जब जनता ने सीटियां बजाई, तो फुल एक्शन मोड में आ गए।
‘जोगीरा में ठुमके और बोल में बवाल!’
डांस से मन नहीं भरा, तो विधायक जी ने माइक छीनकर खुद जोगीरा गाना शुरू कर दिया, लेकिन ये ‘संस्कारी जोगीरा’ नहीं था। इसमें थे तेजाबी बोल, अश्लील लाइनें और डबल मीनिंग शब्दों की पूरी फुलझड़ी। विधायक जी गा रहे थे और समर्थक हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे थे। वहीं, कुछ बुजुर्ग और महिलाएं शर्म से सिर झुका रही थीं।
डांस और गाने के बीच विधायक जी ने एक और बम फोड़ दिया। माइक पकड़कर बोले हम रोजाना डांस करते हैं और रोजाना चुम्मा भी लेते हैं। विधायक जी पूरे जोश में थे।
आगे बोले, हम संगीत से प्रेम करते हैं, इसलिए नाचते हैं। बढ़िया संगीत सुनकर पागल आदमी भी नाचने लगता है। बस, फिर क्या था, किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते बिहार की राजनीति में रंग के साथ-साथ बवाल भी उड़ने लगा!
होली धमाल के बाद नेताओं ने लिए चटकारे
विधायक जी के इस होली धमाल के बाद नेताओं ने भी चटकारे लेना शुरू कर दिया। पूर्व सांसद व भाजपा नेता अनिल कुमार यादव ने फेसबुक वाल पर तंज कसते हुए लिखा गोपाल मंडल जी, आप विधायक हैं या भोजपुरी फिल्म के आइटम सांग डांसर?
वहीं, विपक्षी नेता नीरज प्रताप सिंह ने कटाक्ष किया, "होली में जोगीरा चलता है, लेकिन विधायक जी, ये राजनीति है, ‘मुजरा मंच’ नहीं।"
गोपाल मंडल की हरकत पर राजद की प्रतिक्रिया
राजद विधायक और राज्य महासचिव रणविजय साहू ने कहा, "यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू में मूल्यों (संस्कारों) की कमी को दर्शाता है। अगर पार्टी इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करती है, तो उसे मंडल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
वहीं, एक अन्य राजद विधायक मुकेश यादव ने कहा, "न केवल जेडीयू, बल्कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की कसम खाने का दावा करने वाली उसकी गठबंधन सहयोगी भाजपा को भी मंडल के निंदनीय आचरण के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।"
ये भी पढ़ें- लाल बहादुर ने DM से कहा- पूरे परिवार के साथ करूंगा सुसाइड, नीतीश के फेमस MLA ने बढ़ाई JDU की टेंशन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।