Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बेगूसराय में अपराधियों के हौसले बुलंद, केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद के मामा को मारी गोली

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 08:41 AM (IST)

    केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद के मामा पर गुरुवार रात नकाबपोश बाइक सवार तीन बदमाशों ने हमला कर दिया। इस हमले में केंद्रीय मंत्री के मामा के पैर में दो गोलियां लगी हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बदमाशों ने केंद्रीय मंत्री के मामा की परचुनियां दुकान पर भी लगभग आधा दर्जन गोलियां चलाई हैं।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद के मामा का अस्पताल में चल रहा इलाज

    संसू, चेरिया बरियारपुर (बेगूसराय)। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस के पास केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद से जुड़ा मामला आया है। बेखौफ अपराधियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरपुर के सांसद राज भूषण निषाद के मामा पर फायरिंग की है। घटना में केंद्रीय मंत्री के मामा के पैर में दो गोलियां लगी हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला?

    चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव के भगवती स्थान चौक पर गुरुवार की रात नकाबपोश बाइक सवार तीन बदमाशों ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी निषाद के चचेरे मामा को गोली मार कर जख्मी कर दिया। गनीमत रही कि गोली उनके पैर में लगी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    जानकारी अनुसार कुंभी गांव निवासी भरत सहनी के 48 वर्षीय पुत्र मालिक सहनी को गोली लगी है। परिजनों के अनुसार मालिक गांव के ही भगवती स्थान चौक स्थित अपने परचून की दुकान को बंद करने की तैयारी में जुटे थे।

    तभी बाइक सवार बदमाशों ने लगभग आधा दर्जन गोली दुकान पर झोंक दी, जिसमें से दो गोली मालिक के पैर में लगी तथा अन्य गोलियां दुकान के फ्रीज व अन्य सामानों में धंस गईं।

    ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची। जख्मी को इलाज के लिए भेजकर पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई।

    बदमाशों से पूछताछ में जुटी पुलिस

    वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो बदमाशों की पहचान के उपरांत बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बदमाश मालिक से बिना पैसा दिए सामान लेना चाहते थे। सामान नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया गया है।

    केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के भांजे की मौत

    गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के बहनोई नवगछिया के जगतपुर निवासी गुल्लों यादव के घर पर फायरिंग की खबर सामने आई थी।

    दरअसल, किसी और ने नहीं बल्कि नित्यानंद राय के दो भांजों ने पानी के विवाद को लेकर एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी। इसमें एक भाई की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    फायरिंग में विकल यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जयजीत का इलाज चल रहा है। सुबह केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजों के बीच हुई खूनी झड़प के बाद अब बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद के मामा पर फायरिंग की खबर सामने आई।

    ये भी पढ़ें

    Bhagalpur News: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के 2 भांजे आपस में भिड़े, फायरिंग में एक की मौत; दूसरा गंभीर

    'पैरों पर गोली क्यों चलानी, थोड़ा ऊपर चलाओ...' कर्नाटक के नेता एनकाउंटर की करने लगे वकालत, बिहार-नेपाल के लोगों पर था निशाना