Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के 2 भांजे आपस में भिड़े, फायरिंग में एक की मौत; दूसरा गंभीर

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 10:01 AM (IST)

    केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के बहनोई नवगछिया के जगतपुर निवासी गुल्लों यादव के घर पर सुबह-सुबह हुई गोलीबारी में उनके एक बेटे की मौत हो गई। वहीं दूसरे बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह पानी को लेकर हुए विवाद में दोनों भाइयों ने एक-दूसरे पर गोली चला दी। इसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच विवाद में हुई फायरिंग

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के दो भांजे जयजीत यादव और विकल यादव ने मामूली विवाद में एक दूसरे को गोली मार दी। इस घटना में विकल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जयजीत की हालत चिकित्सकों ने नाजुक बताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी को लेकर शुरू हुआ विवाद

    यह घटना नित्यानंद राय के बहनोई नवगछिया के जगतपुर निवासी गुल्लों यादव के घर पर गुरुवार की सुबह हई। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों भाइयों ने मामूली विवाद में एक-दूसरे पर गोली चला दी। इसमें एक भाई की मौत हो गई।

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह साढ़े छह बजे नित्यानंद राय के भांजे जयजीत यादव को पानी देने वाले नौकर ने पानी वाले बर्तन में हथेली डुबो कर पानी दिया था, जिसको लेकर उसकी दूसरे भाई विकल यादव से कहा-सुनी होने लगी।

    विकल यादव ने पिस्तौल निकालकर की फायरिंग

    दरअसल, परिवार को जानने वाले लोगों का कहना है कि पहले से ही दोनों मंझले और छोटे भाई की आपस में नहीं बनती थी। पानी के मामूली विवाद में विकल यादव घर के अंदर से पिस्तौल निकाल लाया और जयजीत के चेहरे को निशाना बनाकर फायर कर दिया। 

    गोली जयजीत के जबड़े को क्षतिग्रस्त करती हुई निकल गई। जयजीत पहले तो जमीन पर गिर गया, लेकिन चंद मिनट में ताकत बटोरकर उठा और विकल से गुत्थम-गुत्था हो गया। इस दौरान जयजीत ने विकल के हाथ से पिस्तौल छीन ली। इसके बाद उसे नजदीक से गोली मार दी।

    जयजीत की हालत नाजुक

    इस घटना में विकल की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, उसमें सांस बची होने की आस में परिजनों ने आनन-फानन में उसे भी नवगछिया अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। जयजीत की हालत भी अधिक खून निकल जाने की वजह से नाजुक बनी हुई है।

    उसे बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों ने बाहर ले जाने को कहा है, जिसकी कवायद शुरू कर दी गई है। घटना की जानकारी पर रेंज आईजी विवेक कुमार ने नवगछिया एसपी को हालात का जायजा लेकर सभी सुरक्षात्मक उपाय करने को कहा है।

    जांच में जुटी पुलिस

    नवगछिया, परबत्ता पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस टीम एफएसएल टीम को सूचित कर घटनास्थल की स्टाइल और वीडियोग्राफी कराएगई। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य इकट्ठा करना आरंभ कर दिया है।

    फिलहाल, पुलिस घटनास्थल पर मौजूद हैं और इस पूरे मामले की जांच कर रही है। नित्यानंद राय के बहनोई से भी इस मामले में पूछताछ कर पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने की प्रयास कर सकती है।

    ये भी पढ़ें

    'पैरों पर गोली क्यों चलानी, थोड़ा ऊपर चलाओ...' कर्नाटक के नेता एनकाउंटर की करने लगे वकालत, बिहार-नेपाल के लोगों पर था निशाना

    Bihar Politics: 'टाइगर अभी जिंदा है, न झुका हूं और न झुकूंगा', ED से पूछताछ के बाद पटना में लगे पोस्टर