Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Gaurav Train: धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी भारत गौरव ट्रेन, 31 मई को होगी रवाना; टिकट पर 33% छूट

    Updated: Thu, 08 May 2025 02:32 PM (IST)

    भारतीय रेलवे देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन शुरू कर रहा है जिसमें तीर्थ यात्रियों को 33% की छूट मिलेगी। यह ट्रेन 31 मई को धनबाद से चलकर कई धार्मिक स्थलों जैसे उज्जैन द्वारिका सोमनाथ और शिरडी के दर्शन कराएगी। यात्री 23575 रुपये में स्लीपर क्लास और 39990 रुपये में 3एसी क्लास में यात्रा कर सकते हैं।

    Hero Image
    भारत गौरव ट्रेन से 33 प्रतिशत रियायत पर करेंगे यात्रा (पीटीआई)

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर।  भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC Bharat Gaurav Train) भारतीय रेलवे टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 'देखो अपना देश' के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भरतीय रेलवे देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने के उद्देश्य तथा रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लोगों को 33 प्रतिशत यात्रा शुल्क में रियायत दे रही है।

    इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन

    यह पर्यटन ट्रेन 31 मई को धनबाद से चलेगी जो हजारीबाग, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, द्विलदारनगर तथा पंडित दिन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को सवार होने के लिए रुकेगी।

    यह जानकारी भरतीय रेत की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी विश्वरंजन शाहर, एरिया ऑफिसर सुनील कुमार तया चीफ सुपरवाइजर टूरिज्म संजीव कुमार ने शहर के डाक बंगला रोड स्थित एक होटल सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को दी।

    अधिकारियों ने बताया कि देश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे ने 'देखो अपना देश' कार्यक्रम के तहत लोगों को देश के प्रमुख पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराने की योजना बनाई है।

    किस-किस धार्मिक स्थल की यात्रा करेंगे?

    इस योजना के तहत रेलवे एक भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत कर रही है, यह पर्यटक ट्रेन देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों जैसे उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिका के श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ के श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी साई बाबा का दर्शन एवं नासिक के श्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पुणे के भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद के घुष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराते हुए 12 जून को वापस लौटेगी।

    पर्यटन ट्रेन में 33 प्रतिशत रियायत दर पर लोग कर सकेंगे यात्रा

    बताया गया कि यात्रियों को स्लीपर क्लास से यात्रा करने के लिए प्रति व्यक्ति 23,575 रुपये भुगतान करने होंगे। वहीं, कंफर्ट व्यवस्था के तहत 3 एसी क्लास से यात्रा के लिए लोगों को इसका शुल्क 39,990 रुपये प्रति व्यक्ति देय होगा।

    यात्रियों को श्रेणी के अनुसार- वातानुकूलित, गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन, सुबह, दोपहर और रात का भोजन, सुबह शाम चाय एवं प्रत्येक दिन 1 बोतल पानी दिया जाएगा, घूमने के लिए वातानुकूलित या गैर वातानुकूलित बस की सुविधा भी दी जाएगी, कोच में सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे।

    इच्छुक पर्यटक यात्रा संबंधी विस्तृत जानकारी एवं इस ट्रेन में बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी बिस्कोमान टावर चौथे तल्ला पश्चिमी गांधी मैदान या दूरभाष नंबर 8595937731 या 8595937732 से प्राप्त कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर वालों के लिए खुशखबरी, दिल्ली का सफर हुआ और आसान; 6 ट्रेनों पर आया अपडेट

    ये भी पढ़ें- नई दिल्ली-भागलपुर और अमृतसर-सहरसा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, एक क्लिक में जानिए टाइमिंग और रूट