Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर वालों के लिए खुशखबरी, दिल्ली का सफर हुआ और आसान; 6 ट्रेनों पर आया अपडेट
मुजफ्फरपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुजफ्फरपुर और आनंद विहार के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है। अब दिल्ली का सफर और भी आसान हो जाएगा। यात्रीगण यात्रा से पहले समय-सारणी की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। यह मुजफ्फरपुर न्यूज़ में एक महत्वपूर्ण अपडेट है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अहम फैसला लिया है। मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ा दी है। इससे दिल्ली की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों (Summer Special Trains List) का परिचालन विस्तार किया गया है।
उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले समय-सारणी की जानकारी अवश्य ले लें और आरक्षित टिकट लेकर ही यात्रा करें। अधिक भीड़ को देखते हुए यात्रियों को स्टेशन पर समय से पहुंचने की सलाह दी गई है।
ट्रेन के समय में इस तरह से किया गया बदलाव:
- गाड़ी संख्या 05283 (मुजफ्फरपुर–आनंद विहार क्लोन स्पेशल) अब 16 मई से 27 जून तक हर शुक्रवार को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 05284 (आनंद विहार–मुजफ्फरपुर क्लोन स्पेशल) अब 17 मई से 28 जून तक हर शनिवार को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 04030 (आनंद विहार–मुजफ्फरपुर स्पेशल) अब 20 मई से 08 जुलाई तक हर मंगलवार व शनिवार को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 04029 (मुजफ्फरपुर–आनंद विहार स्पेशल) अब 21 मई से 09 जुलाई तक हर बुधवार व रविवार को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 04018 (आनंद विहार–मुजफ्फरपुर स्पेशल) अब 05 जून से 10 जुलाई तक हर गुरुवार को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 04017 (मुजफ्फरपुर–आनंद विहार स्पेशल) अब 06 जून से 11 जुलाई तक हर शुक्रवार को चलेगी।
ये भी पढ़ें- नई दिल्ली-भागलपुर और अमृतसर-सहरसा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, एक क्लिक में जानिए टाइमिंग और रूट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।