Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली-भागलपुर और अमृतसर-सहरसा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, एक क्लिक में जानिए टाइमिंग और रूट

    गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली-भागलपुर और अमृतसर-सहरसा के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें पटना किउल बरौनी और हाजीपुर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेंगी। इसके अतिरिक्त मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल जैसी कुछ ट्रेनों की परिचालन अवधि भी बढ़ा दी गई है जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

    By Chandra Shekhar Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 08 May 2025 06:30 AM (IST)
    Hero Image
    नई दिल्ली-भागलपुर व अमृतसर-सहरसा के बीच स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, पटना। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में उमड़ी भीड़ को देखते हुए रेल प्रबंधन ने कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में नई दिल्ली से भागलपुर व अमृतसर से सहरसा के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी संख्या 04068/04067 नई दिल्ली-भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल (डीडीयू-पटना- किउल-जमालपुर के रास्ते) 11 मई से नौ जुलाई तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को नई दिल्ली से 14.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.50 बजे डीडीयू, 07.30 बजे पटना एवं 10.40 बजे किउल सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 13.30 भागलपुर पहुंचेगी।

    वापसी में 12 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को भागलपुर से 14.30 बजे खुलकर 17.15 बजे किउल, 20.45 बजे पटना एवं अगले दिन 01.10 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 14.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 04618/04617 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर स्पेशल (बरौनी-हाजीपुर-छपरा- गोरखपुर-मुरादाबाद-यमुनानगर जगाधरी के रास्ते) 12 मई से आठ जुलाई तक प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को अमृतसर से 20.10 बजे खुलकर अगले दिन 22.15 बजे हाजीपुर, 23.45 बजे बरौनी सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन 02.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।

    वापसी में 14 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार एवं गरूवार को सहरसा से 04.40 बजे खुलकर 08.00 बजे बरौनी, 10.10 बजे हाजीपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 14.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी ।

    इसके साथ ही तीन जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार देने का निर्णय लिया गया है-

    • गाड़ी सं. 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल अब 16 मई से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।
    • गाड़ी सं. 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर क्लोन स्पेशल अब 17 मई से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी।
    • गाड़ी सं. 04030 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 17 मई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को की जा रही है। इसका परिचालन विस्तार करते हुए इसे अब 20 मई से आठ जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलायी जाएगी।
    • गाड़ी सं. 04029 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल अब नौ जुलाई तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलेगी।
    • गाड़ी सं. 04018 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 10 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार चलाई जाएगी।
    • गाड़ी सं. 04017 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार चलाई जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Vande Bharat Train: दोपहर में पटना तो शाम में धनबाद, जल्द वंदे भारत करेगी सफर आसान

    ये भी पढ़ें- धनबाद से बठिंडा और बेंगलुरु के लिए चलेगी नई ट्रेन, दिल्ली जाने वालों के लिए भी खुशखबरी