Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: महात्मा गांधी सेतु पर अनियंत्रित कार ने महुआ MLA के वाहन में मारी टक्कर, इलाज जारी

    बिहार के हाजीपुर में महात्मा गांधी सेतु के पास एक अनियंत्रित वाहन ने महुआ विधायक मुकेश रौशन की गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में महुआ विधायक घायल हो गए। दुर्घटना में घायल मुकेश रौशन को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर 30 के पास हुई।

    By Ravikant Kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Thu, 15 May 2025 12:07 PM (IST)
    Hero Image
    सदर अस्पताल में विधायक मुकेश रौशन। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर 30 के निकट पश्चिमी लेन पर अनियंत्रित कार ने महुआ विधायक के वाहन में जोरदार टक्कर मार दी।

    जिसमें महुआ से राजद विधायक डॉक्टर मुकेश रौशन घायल हो गए। मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया।

    घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचे महुआ विधायक।

    विधायक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया गया। बताया गया है कि विधायक को पीठ में चोट लगी है। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं।

    घटना की जानकारी गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी को दी गई। सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर कार को जब्त कर एवं चालक को हिरासत में लेकर थाना भेज दिया। चालक से पूछताछ की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार मुकेश रौशन पटना से हाजीपुर किसी मीटिंग में शामिल होने के लिए आ रहे थे, इसी दौरान पाया नंबर 30 के निकट पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने विधायक की गाड़ी में ठोकर मार दी।

    जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और महुआ विधायक घायल हो गए। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई।

    मुकेश रौशन ने बताया कि वह पटना से हाजीपुर आ रहे थे, इसी दौरान महात्मा गांधी सेतु पर कार ने टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

    इस संबंध में गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि महुआ विधायक के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कार को जब्त कर थाने पर लाकर चालक से पूछताछ की जा रही है ‌। पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar News: ड्यूटी के दौरान रील बनाने का शौक महिला सिपाही को पड़ा भारी, SSP ने किया सस्पेंड

    Gaya Road Accident: गया में भीषण सड़क हादसा, कार की टक्कर से बाइक सवार 2 भाइयों की मौत